खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
शिवशंकर इलेवन बनाम नत्थूसर इलेवन के बीच होगा उद्घाटन मैच
रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज 6 मार्च से
बीकानेर। अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ एवं वैष्णव ब्राह्मण नवयुक मंडल बीकानेर के संयुक्त तत्वावधान में रामावत समाज क्रिकेट प्रतियोगिता 2022 का आयोजन किया जा रहा है। अध्यक्ष पंकज रामावत ने बताया कि रामावत समाज भवन में क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचों की टाई निकाली गई। इस दौरान सभी टीमों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। खेल मंत्री द्वारका प्रसाद रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए कुल 14 टीमों ने एंट्री करवाई। इसमें उद्घाटन मैच 06 मार्च को सुबह 10 बजे शिवशंकर इलेवन बनाम नत्थूसर इलेवन के मध्य खेला जाएगा। पहले दिन दो मैच तथा बाकी दिन तीन-तीन मैच खेले जाएंगे। सचिव राजेश रामावत ने बताया कि प्रतियोगिता के सभी मैच रेलवे क्रिकेट मैदान में होगा तथा 16 मार्च को फाईनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में विजेता टीम को 7100 तथा उपविजेता टीम को 5100 रूपए का नगद पुरस्कार व ट्रॉफी दी जाएगी। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष सुरेश रामावत, पूर्व खेलमंत्री कपिल, वेदप्रकाश, कमल रामावत, राजेश, पुखराज, विजय आदि समाजबंधु मौजूद रहे।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views