खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
(शेयर बाजार का हाल bikanerdailynews.com पर जरूर पढें)
( bikanerdailynews.com ) *अवश्य पढें - bikanerdailynews.com
ये भी पढ़ें - https://seedhisatta.blogspot.com
✍🏻
निशुल्क हड्डी मनोरोग व स्त्री चिकित्सा जांच शिविर 27 फरवरी को
बीकानेर 25 फरवरी
फ्लोरल हॉस्पिटल की ओर से 27 फरवरी रविवार को शिव वैली स्थित फ्लोरल हॉस्पिटल में निशुल्क हड्डी मनोरोग व स्त्री चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन होगा।
इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सक हड्डियों की बीमारियों की व स्त्री रोगों की जांच, परामर्श व इलाज करेंगे। घुटनों ,गठिया व कमर दर्द के लिए विशेष जांच की जाएगी। इस अवसर पर खून की जांच, एक्सरे की सुविधा एक्सरे की सॉफ्टकॉपी, घुटने के दर्द के मरीजों की फ़िज़ीओथेरपी आदि की सुविधा निशुल्क रहेगी। कमर दर्द, गठिया, सायटिका, कोहनी, हाथ-पैर समेत हड्डी रोग से सम्बंधित जानकारी भी दी जाएगी। कमर दर्द के मरीजों को नर्व रूट ब्लॉॅक इंजेक्शन भी निशुल्क लगाया जाएगाl मानसिक रोगों का उपचार बिना दवा काउन्सलिंग व साईकोथेरपी द्वारा होगा.
शिविर का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
C P MEDIA
📷



0 Comments
write views