खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
पतंगबाजी के दौरान घायल पक्षियों के इलाज के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित
बीकानेर,13 जनवरी। मकर सक्रांति के पर्व पर पतंगबाजी के दौरान घायल होने वाले पक्षियों के इलाज के लिए नियंत्रण कक्ष गठित किया गया है। पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. ओमप्रकाश किलानिया ने बताया कि 14 से 16 जनवरी तक बहु उद्देशीय पशु चिकित्सालय में पशु चिकित्सकों एवं सहायक कर्मियों द्वारा सुबह 9 बजे से 6 बजे तक घायल पक्षियों के इलाज किया जाएगा। आपातकालीन स्थिति में 0151-2226602 पर संपर्क किया जा सकता है।
C P MEDIA



0 Comments
write views