Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : रेल हादसे के बाद लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और इन ट्रेनों का रूट बदला

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

बीकानेर : रेल हादसे के बाद लालगढ़ – डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस और इन ट्रेनों का रूट बदला

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के अलीपुर द्वार मंडल पर गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर – गुवाहाटी एक्सप्रेस के रेल अवपथन के कारण रेल मार्ग बाधित हुआ है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेल सेवाओं का मार्ग परिवर्तन किया गया है :–

1. गाड़ी संख्या 15632, गुवाहाटी –बाड़मेर एक्सप्रेस जो दिनांक 13.01.2022 को गुवाहाटी से रवाना होगी, वह *परिवर्तित मार्ग न्यू कूचबिहार – माथा भंगा एवं रानीनगर जलपाईगुड़ी* होकर संचालित की जाएगी।

2. गाड़ी संख्या 15910, लालगढ़– डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस रेल सेवा जो दिनांक 11.01.2022 को लालगढ़ से प्रस्थान की है, वह रेल सेवा अपने निर्धारित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, रानीनगर जलपाईगुड़ी, धुपगुरी, न्यू कूचबिहार, मंडामरी, डालगांव, हसीमारा एवं अलीपुरद्वार जंक्शन के स्थान पर *परिवर्तित मार्ग न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल जंक्शन अलीपुरद्वार एवं सामुक्ताला रोड जंक्शन* होकर संचालित की जाएगी





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments