खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
देखें रेल अधिकारी का वीडियो : बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे प. बंगाल के न्यू मैनागुड्डी के पास पटरी से उतरे
यहां देखें हेल्पलाइन नंबर
गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस के डिब्बे प. बंगाल के न्यू मैनागुड्डी के पास पटरी से उतरे।
गाड़ी संख्या 15633, बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जोकि बुधवार देर रात्रि 01.45 बजे बीकानेर से चलने वाली के रेल सेवा के कुछ डिब्बे प. बंगाल के न्यू दोमोहानी-न्यू कूच बिहार रेलखंड के मध्य पटरी से उतर गये है।
रेलवे द्वारा सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन के साथ राहत कार्य प्रारंभ कर दिए गए हैं।
यात्रियों की सहायता के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है-
बीकानेर
0151-2208222
जयपुर
0141-2725942
9001199959
C P MEDIA



0 Comments
write views