खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
रातो-रात : पाकिस्तान पर डिजिटल सर्जिकल स्ट्राइक
भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहे 35 यूट्यूब चैनल ब्लॉक
नई दिल्ली । भारत विरोधी प्रोपेगेंडा फैलाने वालों पर केंद्र सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 35 यूट्यूब चैनल, दो वेबसाइट, दो ट्विटर अकाउंट, दो
इंस्टाग्राम अकाउंट, और एक फेसबुक अकाउंट को लाक करने का निर्देश दिया है। मंत्रालय ने बताया कि इन सभी खातों में आम बात यह है कि वे पाकिस्तान से संचालित होते हैं और फेक भारत विरोधी समाचार और अन्य सामग्री फैलाते हैं। इस बात की जानकारी मंत्रालय को 20 जनवरी को खुफिया विभाग के इनपुट से
मिली। सूचना प्रसारण मंत्रालय के संयुक्त
सचिव विक्रम सहाय ने कहा कि यह भारत के खिलाफ दुष्प्रचार फैलाने वाले सूचना युद्ध की तरह है। खुफिया एजेंसियों की तरफ से लगातार निगरानी की जा रही है। वहीं, इसके पहले 19 जनवरी (बुधवार) को सूचना और प्रसारण मंत्री
अनुराग ठाकुर ने कहा था कि सरकार देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उन्होंने कहा था कि मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था। मुझे खुशी है कि दुनियाभर के कई बड़े देशों ने इसका संज्ञान लिया। यूट्यूब भी आगे आया और
उन्हें ब्लाक करने के लिए कार्रवाई की।
बता दें कि पाकिस्तान के कुछ यूट्य़ूब चैनल एकदम फर्जी खबरें बनाकर दिखाते हैं जिनमें भारत में रहने वाले मुस्लिमों पर कथित रूप से अत्याचार प्रमुख विषय है। वे अपने वीडियो में
ज्य़ादातर अरब देशों में आपसी संघर्ष के दृश्यों को भारत का बताकर आम पाकिस्तानी जनता को गुमराह करते हैं और उन्हें भड़काते रहते है
बता दें कि इससे पहले साल 2021 में केंद्र सरकार ने भारत के खिलाफ प्रोपेगेंडा चलाने
वाले 20 यूट्यूब चैनल व दो वेबसाइट को लाक कर दिया था। तब केंद्रीय सूचना एवं
प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा था कि हमने भारत विरोधी दुष्प्रचार और फेक न्यूज
फैलाने वाली वेबसाइटों के खिलाफ कार्रवाई की है। यूट्यूब चैनल और वेबसाइट
पाकिस्तान से चलाए जा रहे एक दुष्प्रचार नेटवर्क से संबंधित हैं और भारत से संबंधित
विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे थे।
C P MEDIA



0 Comments
write views