Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

गहलोत बोले- कोरोना को हल्के में मत लीजिए

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


गहलोत बोले- कोरोना को हल्के में मत लीजिए

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना की तीसरी लहर में आम जन को चेताते हुए फिर सावधानी बरतने की सलाह दी है। गहलोत
ने कहा- ओमिक्रॉन का बाद में प्रभाव क्या होगा, यह अभी पता नहीं है। इसलिए सावधानी रखनी
बहुत जरूरी है। मुझे दो बार कोरोना हो गया। कोरोना को ईजी वे में मत लीजिए। दूसरी लहर में मौतें कम हो रही हैं, लोग लापरवाह हो गए हैं। सभी लोग मास्क लगाएं और पूरा ध्यान रखें। हमारे यहां ओमिक्रॉन से मौतें नहीं हो रही हैं। वह इसलिए कि यहां वैक्सीनेशन हो गया। राजस्थान में 94 फीसदी वैक्सीनेशन हो गया है। गहलोत जोधपुर के झालामंड में मेघवाल बालिका छात्रावास के वर्चुअल शिलान्यास समारोह में बोल रहे थे। गहलोत ने कहा- मुझे कोरोना होने के बाद हार्ट की प्रॉब्लम हो गई। कोरोना होने के बाद किसी को अस्थमा, किसी को हार्ट, किडनी और दूसरी बीमारियां हो रही हैं।
मेरे अलावा बहुत से लोग हैं, जिन्हें पोस्ट कोविड तकलीफ आ रही है। अभी यह पता नहीं है कि ओमिक्रॉन का पोस्ट कोविड इफेक्ट क्या है? अभी मुझे ओमिक्रॉन हो गया। मुझे अब भी तकलीफ हो रही है और भी कई लोगों को तकलीफ हो रही है।
ओमिक्रॉन हो या डेल्टा, हम सभी वैक्सीन के
कारण बच गए हैं। गहलोत ने कहा- अमेरिका जैसे विकसित देश में अस्पताल भरे पड़े हैं। हमारे यहां वैक्सीनेशन की वजह से अस्पताल खाली हैं।
अमेरिका में 25 फीसदी ही वैक्सीनेशन हुआ।
इसलिए वहां तीसरी लहर में अस्पताल भरे पड़े हैं।
वहां लोगों ने वैक्सीन का विरोध किया, उसका
नतीजा आप देख रहे हैं। जर्मनी, रूस सहित कई और देशों में भी हालात खराब हैं। चाइना का तो पता ही नहीं लगता। हमारे यहां भी जयपुर, जोधपुर, उदयपुर में सबसे ज्यादा केस बढ़ रहे हैं। 
कोरोना को लेकर गहलोत सरकार ने गुरुवार को ही संशोधित गाइडलाइन जारी की है। संशोधित गाइडलाइन में शादी समारोह में शहरों में भी अब मेहमानों की संख्या 50 से बढ़ाकर 100
की है। संडे कर्फ्यू केवल शहरी सीमा तक ही
लगाने का प्रावधान किया है। शहरी सीमा से बाहर संडे कर्फ्यू से छूट दी गई है।





C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments