खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
बीकानेर में कोरोना : सुबह की रिपोर्ट जारी, पॉजिटिव दर्ज, एक्टिव केस के आंकड़े नीचे आने लगे
बीकानेर
बीकानेर में शुक्रवार की सुबह स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना की जांच रिपोर्ट जारी कर दी गई है। इस रिपोर्ट में ही 231 संक्रमित केस दर्ज है। लेकिन बीती रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 531 केस रिकवर दर्ज होने से अब बीकानेर में एक्टिव केस की संख्या घटने लगी है। यह सुखद संकेत भी है। बीते कुछ दिनों से लगातार संक्रमित केस की संख्या रिकवर की संख्या से अधिक रही। किंतु पहली बार बीती रात रिकवर केस की संख्या भी गुरुवार को दर्ज संक्रमित केस की संख्या से कहीं ज्यादा रही। बीती रात की रिपोर्ट मुताबिक एक्टिव केस 2703 रहे। हालांकि इस संख्या में अब सुबह रिपोर्ट हुए संक्रमित केस शामिल होंगे परंतु शाम तक और रीकवर केस भी दर्ज हो सकते हैं।
Morning positive report 230
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*
*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*
दिनांक: 20-01-2022
कुल सेम्पल- 2689
पॉजिटिव- 334
रीकवर- 571
कुल एक्टिव केस- 2703
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 21
होम क्वारेन्टइन- 2682
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
10 माइक्रो कंटेनमेंट
C P MEDIA



0 Comments
write views