Type Here to Get Search Results !

ना करें माहौल खराब, वरना चलेगा डंडा : एसपी यादव अब रैली, शोभायात्रा व अन्य आयोजन बिना अनुमति के नहीं

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻युगपक्ष 


ना करें माहौल खराब, वरना चलेगा डंडा : एसपी यादव 
अब रैली, शोभायात्रा व अन्य आयोजन बिना अनुमति के नहीं


बीकानेर। शहर में मंगलवार को हुई पथराव की घटना को लेकर पुलिस सख्त हो गई है। पुलिस ने इस मामले में शामिल युवाओं के संदेश जारी किया है वो भीड़ का हिस्सा ना बनकर अपने कैरियर पर ध्यान देवें।
पुलिस ने सोशल मीडिया पर पूरी तरह से निगरानी बढ़ा दी है कि कौन है जिसने यह पोस्ट वायरल की कि बीकानेर बंद रहेगा और अन्य कई ऐसी पोस्ट फेसबुक व अन्य सोशल मीडिया पर वायरल कर शहर का माहौल खराब किया।
इसी को लेकर गुरुवार को जिला पुलिस अधीक्षक योगेश यादव ने प्रेस वार्ता कर आम जन से सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट ना करने की अपील की और चेताया कि किसी
भी तरह से अगर शहर का माहौल खराब करने की कोशिश की तो कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि एक आपराधिक मामला किसी भी शिक्षित,
प्रशिक्षित व हुनरमंद युवा का भविष्य खराब कर सकता है। ऐसे में युवाओं को भीड़ का हिस्सा बनकर आपराधिक मामलों से बचना चाहिए
साथ ही सोशल मीडिया से बचना चाहिए। 
यादव ने कहा कि पुलिस जिले में किसी भी स्थिति पर नियंत्रण करने में सक्षम है मगर समय आ गया कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए
सामूहिक प्रयास किए जाएं। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीकानेर जिले में पिछले तीन वर्षों में सरकारी नौकरी से पूर्व युवाओं के होने वाले चरित्र सत्यापनों के कुल 43 हजार
642 मामलों में से 1222 लोगों पर आपराधिक मुकदमें होने के कारण इनको अयोग्य घोषित किया गया। इन के चरित्र/पासपोर्ट सत्यापन की
नकारात्मक रिपोर्ट की गई। उन्होंने कहा कि पुलिस  साइबर सेल रोजाना 250 से अधिक फेसबुक पेजों को खंगाल रही है जिससे यह
पता लगाने की कोशिश की जा रही है कोई युवा किसी ऐसी किसी गैंग से तो नहीं जुड़ा है जो अपराधिक कार्यों में लिप्त हो।
देर रात तक शहर के कई इलाकों में खुली रहने वाली दुकानों पर भी जल्द ही पाबंदी लगा दी
जायेगी।



C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies