Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कोरोना इन बीकानेर : सुबह-सुबह जारी रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा हाई, अब दूसरों से दूर-दूर रहना और मास्क न उतारना

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


कोरोना इन बीकानेर : सुबह-सुबह जारी रिपोर्ट में संक्रमितों का आंकड़ा हाई, अब दूसरों से दूर-दूर रहना और मास्क न उतारना

बीकानेर 
बीकानेर में स्वास्थ्य विभाग में रविवार की सुबह सुबह कोरोना की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में 370 संक्रमित एक साथ दर्ज हुए हैं। यह बड़ा आंकड़ा विभाग और प्रशासन सहित आम लोगों में चिंता बढ़ाने वाला है। विशेषज्ञों की राय है कि ऐसे माहौल में जबकि संक्रमण तेजी से फैल रहा है तब हम सभी को एक दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाए रखना बहुत जरूरी हो गया है। साथ ही दूर रहते हुए भी मास्क लगाए रहना भी उतना ही अनिवार्य है। 
बता दे कि पिछले दिनों जहां केस रीकवर होने की खबरें आ रही है वही केवल एक दिन छोड़कर बाकी दिन रिकवर से अधिक केस संक्रमित रिपोर्ट होने के हैं। बीते दिन 232 केस रीकवर हुए। आज सुवह की रिपोर्ट के बाद बीकानेर में कुल एक्टिव केस बढ़कर अब 3300 से अधिक हो गए हैं। 

Morning positive report 370
🖕अभी-अभी सुबह-सुबह 

👇बीते दिन
*कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, बीकानेर*

*कोविड सम्बन्धी दैनिक रिपोर्ट*

दिनांक: 15-01-2022
कुल सेम्पल- 2997
पॉजिटिव- 393
रीकवर- 232
कुल एक्टिव केस- 2690
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 17
होम क्वारेन्टइन- 2673
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 00
18 माइक्रो कंटेनमेंट








C P MEDIA






Post a Comment

0 Comments