Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऊर्जा मंत्री भाटी ने कोलायत में की जनसुनवाई

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻


ऊर्जा मंत्री भाटी ने कोलायत में की जनसुनवाई

*ऊर्जा मंत्री भंवरसिंह भाटी का कोलायत क्षेत्र का दौरा*
*मंत्री के क्षेत्र में पहुँचने पर कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*

बीकानेर,20 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी गुरुवार को कोलायत मुख्यालय के तीन दिवसीय दौरे पर रहे।
इस दौरान ऊर्जामंत्री भाटी ने पंचायत समिति सभागार में आमजन की समस्याओं को सुना और सम्बंधित अधिकारियों को समस्या समाधान के आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जनसुनवाई में कोलायत सहित आसपास के गांवों के लोग और जनप्रतिनिधि एंव सरपंचों ने अपने गांवों की समस्या से मंत्री भाटी को अवगत करवाया। उन्होंने मौके पर मौजूद सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं का निदान करने के निर्देश दिये । चानी गांव के ग्रामीणों ने मंत्री भाटी को बिजली की समस्या से अवगत करवाया तो उन्होंने अधिकारियों से नाराजगी जताकर समस्या समाधान की बात कही। 
ऊर्जा मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कोलायत विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन का दौरा रहेगा। साथ ही क्षेत्र के विकास कार्यो को लेकर समीक्षा की जाएगी और कपिल सरोवर में साफ सफाई के लिए मशीन जल्द खरीद ली जाएगी व झझु गौण मंडी की समस्या का जल्द समाधान किया जाएगा। जनसुनवाई में एसडीएम प्रदीप चाहर,राजस्व तहसीलदार सुल्तान सिंह, विकास अधिकारी दिनेशसिंह भाटी, झंवरलाल सेठिया, उपप्रधान रेवंतराम, डिस्काॅम के अधीक्षण अभियन्ता लाभ सिंह मान, एक्स ई एन बिजली विभाग बी आर के रंजन सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
-----





C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments