खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
मुक्ति-शब्दरंग-प्रेरणा ने किया मेहता का अभिनंदन
जिला कलक्टर रहे नमित मेहता का अभिनंदन
बीकानेर 22 जनवरी | जिला कलक्टर नमित मेहता के पाली स्थानान्तरण पर साहित्यिक संस्था द्वारा अभिनन्दन किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुक्ति संस्थान के सचिव राजेन्द्र जोशी, शब्दरंग साहित्य एवं कला संस्थान के संयोजक अशफ़ाक क़ादरी, सचिव राजाराम स्वर्णकार, प्रेरणा प्रतिष्ठान के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने मेहता को पुस्तक “तीसरी आँख का सच”, माल्यार्पण, शाल, साफा, गुलदस्ता श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया | डॉ. गौरीशंकर प्रजापत ने धन्यवाद ज्ञापित किया |
C P MEDIA



0 Comments
write views