खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा
रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट ने 300 जरुरतमंदों को वितरित की कम्बल
बीकानेर। सर्दी के प्रकोप को देखते हुए चार्टर डे के उपलक्ष में रोटरी क्लब बीकानेर मिडटाउन की प्रेरणा से रामलाल सूरजदेवी रांका चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 300 कम्बल का वितरण किया गया। क्लब अध्यक्ष पवन महनोत ने बताया कि 100 कम्बल ऊन मंडी तथा 200 कम्बल अनाज मंडी क्षेत्र में वितरित किए गए। महनोत ने बताया कि जरुरतमंद को दी गई सहायता सर्वश्रेष्ठ सेवा होती है। सचिव घनश्याम रामावत ने बताया कि कम्बल वितरण कार्यक्रम में विमल चांडक, पवन सुथार, सुरेश राठी, गौरीशंकर सोमानी, शशि बिहानी, श्रीलाल चांडक, अलोक थिरानी, नवरत्न अग्रवाल, जयदयाल डूडी, सुरेश राठी, बालेश चौधरी, पूनम सारण, ओम लेघा, राजकुमार घिंटाला, श्याम मूंधड़ा, सुनील बाढिय़ा आदि शामिल रहे।
C P MEDIA



0 Comments
write views