खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
चाईना क्ले बैगों का एक रेक कोलायत से बंगलादेश के दर्शना रेलवे स्टेशन तक भेजा
बीकानेर मंडल द्वारा पहली बार बंगला देश के दर्शना रेलवे स्टेशन तक चाईना क्ले का रेक
बीकानेर मंडल द्वारा दिनांक 13.01.2022 को मालगाड़ी द्वारा चाईना क्ले बैगों का एक रेक कोलायत से बंगलादेश के दर्शना रेलवे स्टेशन तक भेजा गया है। इस रेक में कुल 42 बीसीएन वैगन में चाईना क्ले भेजा गया है। कुल 2469 टन चाईना क्ले बैग भेजे गए । इससे बीकानेर मंडल को जीएसटी सहित कुल राजस्व ₹ 7,70,66,81/- प्राप्त हुआ है। ये मालगाड़ी कोलायत से लालगढ़, बीकानेर, चूरू, सीकर,रींगस, जयपुर, बांदीकुई,टूंडला होते हुए डीएफसी रूट से बंगलादेश जाएगा।
C P MEDIA



0 Comments
write views