खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
टीबी कमोर्बीडीटी समिति की बैठक आयोजित
बीकानेर, 7 जनवरी। टीबी कमोर्बीडीटी समिति की त्रैमासिक बैठक स्वास्थ्य भवन सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिला टीबी अधिकारी डॉ सी. एस. मोदी सहित विभिन्न कार्यक्रमों के जिला समन्वयकों ने आरबीएसके, लेप्रोसी, परिवार कल्याण एवं एनएचएम के कार्यक्रमों की अन्तर सहभागिता स्पष्ट की। बैठक में टीबी के साथ अन्य रोगों की सहरुग्नता, सर्वे एवं स्क्रीनिंग द्वारा अधिक जोखिम वाले रोगियों की पहचान कर समय पर बीमारी के उपचार एवं निदान के महत्व पर परिचर्चा की गई। टीबी के मरीजों की मधुमेह जांच एवं मधुमेह रोगियों की टीबी जांच की आवश्यकता पर प्रकाश डाला गया। बैठक में डॉ योगेंद्र तनेजा, डॉ रमेश गुप्ता, डॉ लोकेश गुप्ता, इंद्रजीत सिंह आदि ने विभिन्न विषयों की जानकारी दी।
C P MEDIA



0 Comments
write views