खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
पुस्तक श्री करणी परमधाम गड़ियाला का हुआ विमोचन
बीकानेर, 7 जनवरी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी भंवर पृथ्वीराज रतनू द्वारा लिखित पुस्तक 'श्री करणी परमधाम गड़ियाला' का विमोचन शुक्रवार को अपने निवास पर किया।
इस अवसर पर भंवर पृथ्वीराज रतनू ने पुस्तक के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि अभी तक जितने भी अवतार हुए हैं, उन्होंने शरीर का त्याग किया है। परन्तु भगवती श्री करणीजी महाराज ने सशरीर महाप्रयाण कर दिव्यता प्रकट की है। करणी माता बीकानेर और जोधपुर रियासतों की अधिष्ठात्री देवी है। इस पुस्तक में उनके महाप्रयाण का वृतान्त है, जो उन्होंने बीकानेर और जैसलमेर रियासतों की सीमा निर्धारण हेतु इस स्थान का चयन किया था।
ऊर्जा मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भगवती श्री करणी जी महाराज का संपूर्ण जीवन लोक कल्याणार्थ समर्पित रहा। उनसे संबन्धित इस पुस्तक का प्रकाशन और विमोचन मेरे लिए भगवती का कृपा प्रसाद है ।
इस अवसर पर पूर्व तहसीलदार अमर सिंह भाटी हाडला, साहित्यकार जगदीश रतनू, भारतीय सेवा समाज के प्रभारी कैलाश सिंह रतनू, सवाई सिंह रतनू, चन्द्रसिंह भाटी लम्भाणा, माधूदान देपावत देशनोक एवं कवि सुरेश सोनी सौंधल,बिशनसिंह भाटीआदि कई गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।
C P MEDIA



0 Comments
write views