Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तथागत फाउंडेशन ने किया संभागीय आयुक्त का स्वागत

खबरों में बीकानेर





*औरों से हटकर सबसे मिलकर*







*बीकानेर डेली न्यूज*

  *बीकानेर डेली न्यूज*

















✍🏻

तथागत फाउंडेशन ने किया संभागीय आयुक्त का स्वागत

बीकानेर 20 जनवरी। तथागत फाउंडेशन के मुख्य संरक्षक एसके बेरी के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल गुरूवार को बीकानेर संभागीय आयुक्त नीरज के पवन से मिलकर उनका स्वागत और अभिनंदन किया। संस्था के संरक्षक एस के बेरी ने बताया कि उक्त संस्था द्वारा नाल कॉलोनी में 5 बीघा जमीन में 5 लाख रूपये के साथ अति शीघ्र भगवान बुद्ध के विचारों और सिद्धांतों पर संस्था मानव कल्याण का कार्य करेगी। संस्था अध्यक्ष लखीराम ने संस्था के मूल सिद्धांतों व उद्देश्यों पर संभागीय आयुक्त से चर्चा करते हुए उन्हें लिटरेचर भेंट किया। संस्था के सचिव श्याम तंवर ने बताया कि संभागीय आयुक्त से शिष्टाचार पूर्ण मुलाकात सौहार्दपूर्ण रही । संभागीय आयुक्त ने संस्था को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।  
इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष बलवीर तंवर , एससी पीएचडी विश्राम गृह प्रबंधक संदीप,नगर विकास न्यास तहसीलदार कालूराम मौजूद थे।






C P MEDIA







Post a Comment

0 Comments