खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
जैन पीजी कॉलेज में खिलाड़ी पूरा हफ्ता खेलेंगे विभिन्न खेल
स्थानीय जैन स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आज से खेल सप्ताह का प्रारम्भ हुआ। खेल सप्ताह का उद्धाटन करते हुए मुख्य अतिथि बीकानेर जिला भारतीय जनता पार्टी के महामन्त्री मोहन सुराणा ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों के लिए खेल व स्पोर्टस भी अति महत्वपूर्ण है। अपने उद्धबोघन में खिलाडियों को उत्साहित करते हुए नारा दिया- ’’आगे बढेगा इण्डिया, तभी जीतेगा इण्डिया’’। उन्हानें बताया कि आज खेलों में अग्रणी होंने के कारण विश्व स्तर पर भारत अपनी छाप छोड़ रहा है।
खेल प्रभारी डॉ़ राजेन्द्व चौधरी ने बताया कि इस सप्ताह में महाविद्यालय की विभिन्न कक्षाओं की टीमें बनाकर क्रिकेट, बॉलीबाल, कबड्डी, बैडमिन्टन, टेबल टेनिस, कैरम, चैस व एथलेटिक्स के मैच करवाये जायेगे। इन मैचों की विजेता टीमों व खिलाडियों को वार्षिकोत्सव पर पुरस्कार प्रदान किये जायेगे।
महाविद्यालय के खेल अधिकारी प्रतीक सक्सेना ने विभिन्न खेलों की नियमावली बतायी। अन्त में प्राचार्य डॉ. शिवराम सिंह झाझडि़या ने अपने सम्बोघन में छात्रों को खेल भावना व अनुशासनात्मक तरीके से खेलनें की सलाह दी। इस अवसर पर महाविद्यालय का सम्पूर्ण स्टॉफ व छात्र/छात्राओं ने खुशी जाहिर की ।
C P MEDIA



0 Comments
write views