खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
देखें 4 वीडियो : बीकानेर में 21वीं सदी का जवां स्कूल, होनहारों को पढ़ाई 70 इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल जरिये कराएंगे
उद्घाटन 15 जनवरी को
बीकानेर में यह प्रथम शिक्षण संस्थान होगा जिसमें सर्वोत्तम तकनीक के इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड हर कक्षा में होंगे
70 interactive smart board panels will be operated in RSV, a unique innovation in the education world of Bikaner
बीकानेर में यह प्रथम शिक्षण संस्थान होगा जिसमें सर्वोत्तम तकनीक के इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड हर कक्षा में होंगे। यह जानकारी देते हुए स्वामी ने कहा कि जब विद्यार्थी नर्सरी कक्षा से ही स्मार्ट बोर्ड, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और प्रस्तुतिकरण की आघुनिकतम टेक्नीक्स से युक्त होगा,
विद्यार्थी को तकनीकी रूप रो समर्थ बनाना आवश्यक - स्वामी
आरएसवी में 70 इंटरेक्टिव स्गार्ट बोर्ड पैनल्स का होगा संचालन,
बीकानेर के शिक्षा जगत में अनूठा नवाचार
देखें वीडियो
विद्यार्थी को तकनीकी रूप से समर्थ बनाना आवश्यक-स्वामी
आरएसवी में 70 इंटरेक्टिव स्गार्ट बोर्ड पैनल्स का होगा संचालन, बीकानेर के शिक्षा जगत में अनूठा नवाचार
विद्यार्थियों को आधुनिकतम तकनीकों से सुदृढ़ बनाकर, उन्हें समाज के लिए तकनीक का इस्तेमाल किए जाने की सीख देना ही वर्तमान समय की आवश्यकता है। ये विचार आरएसवी शिक्षण समूह के सीएमडी सुभाष स्वामी ने आज आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में व्यक्त किए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि शिक्षण संस्थान की टीम नहीं इस सिस्टम को डवलप किया है। आरएसवी शिक्षण समूह शनिवार को 70 इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल्स का संचालन प्रारंभ करेगा। बीकानेर में यह प्रथम शिक्षण संस्थान होगा जिसमें सर्वोत्तम तकनीक के इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड हर कक्षा में होंगे। यह जानकारी देते हुए स्वामी ने कहा कि जब विद्यार्थी नर्सरी कक्षा से ही स्मार्ट बोर्ड, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और प्रस्तुतिकरण की आघुनिकतम टेक्नीक्स से युक्त होगा, तो वह समाज के लिए एक एसेट के रूप में स्थापित हो सकेगा।
स्कूल प्राचार्य निधि स्वामी ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार ग्यारह बजे आयाजित होने वाले इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल्स के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि केंद्र सरकार में राज्यमंत्री, बीकानेर सांसद अर्जुन राम मेघवाल होंगे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता वेटरनरी विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर ए के गहलोत करेंगे। समाजसेवी अरुण प्रकाश गुप्ता, मैनेजमेंट ट्रेनर डॉ गौरव बिस्सा , डूंगर कॉलेज प्राचार्य डॉ जीपी सिंह, श्याम मोदी और ओम प्रकाश मोदी विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।
आरएसवी शिक्षण समूह के सीईओ आदित्य स्वामी ने कहा कि यह समय ब्लेंडेड लर्निंग का है इसलिए ऑफलाइन टीचिंग के साथ ऑनलाइन टीचिंग और टेक्नो फ्रेंडली टीचिंग करना आवश्यक है। विद्यार्थी को प्रारंभिक काल से ही तकनीक के साथ इतना ज्यादा जोर दिया जाए ताकि भविष्य में उसे टेक्नोलॉजी के साथ दोस्ती करने में कठिनाई न हो। आदित्य स्वामी ने कहा कि इस नवाचार को करके आरएसवी समूह राजस्थान के अग्रणी टेक्नोफ्रेंडली इंस्टीट्यूशंस में अपना नाम इंद्राज करवा चुका है। इन पैनल्स की सहायता से पढना, सीखना, याद करना, डायग्राम्स बनाना और साइंस के एक्सपेरिमेंट करना आसान हो जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के प्रारंभ में कॉमर्स विभागाध्यक्ष डॉ पुनीत चोपडा ने इंटरैक्टिव स्मार्ट बोर्ड पैनल्स की कार्यविधि को समझाया और प्रस्तुतिकरण दिया। कॉन्फ्रेंस का संचालन और आभार ज्ञापन आरएन आरएसवी स्कूल के प्राचार्य नीरज श्रीवास्तव ने किया। रविन्द्र भटनागर सहित प्रमुख स्टाफ की-पर्सन मौजूद थे।
C P MEDIA



0 Comments
write views