आवेदन 18 जनवरी तक आमंत्रित बीकानेर मंडल पर रेलवे वर्कशॉप,लालगढ़ में "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" के तहत नया बैच शीघ्र ही,
खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*बीकानेर डेली न्यूज*
*बीकानेर डेली न्यूज*
✍🏻
आवेदन 18 जनवरी तक आमंत्रित
बीकानेर मंडल पर रेलवे वर्कशॉप,लालगढ़ में "प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना" के तहत नया बैच शीघ्र ही,
बीकानेर मंडल के उत्तर पश्चिम रेलवे कैरिज एंड वेगन कार्यशाला बीकानेर, रेलवे वर्कशॉप, लालगढ़ में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना वर्ष-2022 के इलैक्ट्रिशियन ट्रेड के प्रथम बैच में प्रशिक्षण शीघ्र शुरू हो रहा है। इस बैच के लिए आवेदक की योग्यता दसवीं कक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिये एवं उम्र 18 वर्ष से 36 वर्ष के बीच होनी चाहिये। इस आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 18.01.2022 है।उम्मीदवारों को व्यक्तिगत रूप से दसवीं की अंकतालिका,आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज की नवीनतम फोटो, जाति प्रमाण-पत्र व सिविल चिकित्सक के द्वारा जारी चिकित्सा प्रमाण-पत्र व नोटेरी द्वारा जारी शपथपत्र होना आवश्यक है। ये आवेदन आवेदक सहायक कार्मिक अधिकारी, रेलवे वर्कशॉप ,लालगढ़ में स्वयं उपस्थित हो कर, या डाक द्वारा जमा कराने होंगे। ट्रेनिंग बेसिक ट्रेनिंग सेंटर, कैरिज एंड वेगन कारखाना, रेलवे वर्कशॉप,लालगढ़, बीकानेर में होगी। इसकी अधिक जानकारी के लिए श्री नेतराम मीना, अनुदेशक बीटीसी, मोबाईल नं. 7734035882,श्री महावीर सिंह लिपिक कार्मिक शाखा मोबाईल नं. 9784520650 एवं श्रीमती मीना कुमारी, मुख्य कार्यालय अधीक्षक कार्मिक शाखा मोबाईल नं. 9461297796 पर संपर्क किया जा सकता है। ये प्रशिक्षण उम्मीदवारों को आत्मनिर्भर होने में मददगार होगा।
C P MEDIA
Comments
Post a Comment
write views