खबरों में बीकानेर
*औरों से हटकर सबसे मिलकर
*
✍🏻
एक्सीडेंट : ट्रक-ट्रेलर की टक्कर, आग से चालक झुलसे, मौत
बीकानेर ।
बीकानेर-सूरतगढ़ के बीच आज सुबह एक ट्रक और ट्रेलर की टक्कर होने से भभकी आग से झुलसे दोनों वाहनों के चालकों की मौत हो गई। हादसे के दौरान एक वाहन में सवार खलासी ने बाहर कूदकर जान बचाई लेकिन खबर लिखे जाने तक वह घटना के बारे में बता पाने की स्थिति में नहीं है। बीकानेर की ओर से जा रहे ट्रक की इस ओर आ रहे ट्रेलर से यह हादसा नेशनल हाइवे 62 पर राजियासर के पास हुआ। क्षेत्र के लोगों की नींद वाहनों की टक्कर से हुई आवाज से खुली। लोगों ने गंभीर हालत में खलासी को पास के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। लोगों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया और सूरतगढ़ थर्मल पॉवर स्टेशन और सूरतगढ़ नगर पालिका की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची दोनों फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे तक मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
मौके पर पहुंची राजियासर पुलिस ट्रक के चालकों के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
ग्रामीणों के अनुसार यदि दोनों वाहनों के डीजल टैंक फट जाते तो बहुत बड़ा हादसा हो सकता था। एनएच 62 पर जहां हादसा हुआ वह व्यस्त बाजार है तथा आसपास कई दुकानें हैं।
C P MEDIA खुलासा
खबरों में बीकानेर
पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें
0 Comments
write views