Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : 35 वर्षीय डॉक्टर की डेंगू से मौत, सनसनी

खबरों में बीकानेर









*औरों से हटकर सबसे मिलकर












✍🏻

बीकानेर : 35 वर्षीय डॉक्टर की डेंगू से मौत, सनसनी
बीकानेर 30 नवम्बर 2021 । बीकानेर के पीबीएम से बुरी ख़बर है। पीबीएम के मेडिसिन विभाग के एक युवा डॉक्टर की मौत हो गई है। डॉ.रविन्द्र जांगिड़ को कुछ दिनों पहले डेंगू हुआ था। डेंगू होने के 9-10 दिनों बाद उनकी हालत बिगड़ गई। उन्हें मल्टीपल ऑर्गन डिस्फंक्शन हो गया। उनकी किडनी व लीवर ने काम करना बंद कर दिया गया। उन्हें जयपुर रेफर किया गया, लेकिन पीबीएम से कुछ दूरी पर ही वो बेहोश हो गए, जिस पर उन्हें वापिस पीबीएम में भर्ती किया गया। अगली सुबह एयर एंबुलेंस से दिल्ली की मेदांता अस्पताल ले जाया गया। डॉ परमेंद्र सिरोही के अनुसार वे ब्रेन डेड हो गए थे। उसके बाद उन्हें मेदांता दिल्ली से जयपुर के एसएमएस रेफर कर दिया गया, जहां सुबह उनकी मृत्यु हो गई। बताया जा रहा है कि डॉक्टर रविन्द्र मात्र 35 वर्ष के थे। ऐसे में उनकी मौत से हर कोई स्तब्ध है।





C P MEDIA








खबरों में बीकानेर







पढ़ते रहें, पढ़ाते रहें




 







Post a Comment

0 Comments