🔎
🔎
🔎
🔎
✒️
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
🔎
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🔎
🔎
📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
🔎
🔎
🔎
🔎
.
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
🔎
🔎
✍🏻
रेड के बाद हुआ देह व्यापार का खुलासा,
हरियाणा की युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया
जोधपुर। शहर के बासनी कृषि मंडी के नजदीक एक होटल में पुलिस ने शाम को रेड देकर देह व्यापार का खुलासा किया। होटल संचालक और एक युवती को वहां पर पीटा एक्ट में हिरासत में लिया गया। अब दोनों से पड़ताल की जा रही है। इस होटल में काफी समय से देह व्यापार संचालित होने की सूचनाएं मिल रही थी। एसीपी(पश्चिम) नूर मोहम्मद ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि बासनी कृषि मंडी के पास में नसरानी होटल में देह व्यापार चल रहा है। इस पर एक सिपाही को बोगस ग्राहक बनाकर भेजा गया। इस सिपाही ने होटल में जाकर देह व्यापार के लिए सौदा तय किया। सौदा तय होने के बाद उसने पहले से तैयार पुलिस टीम को मैसेज भेजा। मैसेज मिलते ही एसीपी नूरमोहम्मद, बासनी थानाधिकारी पाना चौधरी, महिला थाना पश्चिम प्रभारी मुक्ता पारिक एवं पुलिस जाब्ता वहां पर पहुंचा। एसीपी ने बताया कि होटल संचालक मूलत: सीकर निवासी सुरेंद्र है। उसने यह होटल चार साल पहले किराए पर ली थी। वह रिशेप्शन पर बैठा था और सिपाही ने उससे ही बात की थी। पुलिस जाब्ते ने होटल में रेड देकर एक कमरें से हरियाणा की युवती को आपत्तिजनक स्थिति में पाया। इस पर इनके खिलाफ अब पीटा की कार्रवाई कर केस दर्ज किया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। युवती अविवाहित है। संदेह है कि होटल संचालक बाहर से लड़कियों को बुलाकर उक्त गतिविधियां चला रहा था।
✍🏻
युगपक्ष पोर्टल
📒 CP MEDIA
🔎
BAHUBHASHI
🔍




0 Comments
write views