खबरों में बीकानेर
*BAHUBHASHI*
✒️*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
*खबरों में बीकानेर*🎤
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर 🎙️📀
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖
विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच बीकानेर से खबर...
बीकानेर मुस्लिम समुदाय मांग रहा राजनीतिक नियुक्तियों में प्रतिनिधित्व
राजस्थान में मंत्रिमंडल में फेरबदल राजनीतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट के बीच बीकानेर में भी विभिन्न समुदायों में राजनीतिक मसले को लेकर हलचल शुरू हो गई है इसी कड़ी में मुस्लिम समाज ने संभाग स्तरीय बैठक आयोजित कर समाज को राजनीतिक नियुक्तियों में प्रतिनिधित्व देने की मंशा सरकार तक पहुंचाने का फैसला किया है इस संबंध में समाज के प्रतिनिधि जयपुर में आलाकमान से मुलाकात करेंगे।
बीकानेर 13 जून। आज दिनांक 13.06.2021 को बीकानेर जिले के मुस्लिम समाज के कांग्रेस पृष्ठभूमि से जुडे सक्रिय और मौजीज लोगों ने बीकानेर के हसनैन पब्लिक ट्रस्ट में मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग में अहम् मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिया गया कि राजस्थान में कांग्रेस की सरकार बने लगभग ढाई वर्ष बीत चुके हैं। जिसमें अधिकतर समय कोविड काल में बीत चुका है।
अब राजस्थान सरकार में राजनैतिक नियुक्तियों की सुगबुगाहट है जिसके तहत मीटिंग में समस्त मुस्लिम कांग्रेसजन ने एक प्रस्ताव पारित किया कि बीकानेर मुस्लिम समाज को भी राजनैतिक नियुक्तियों में प्रतिनिधित्व दिया जावे।
समाज का प्रतिनिधित्वमण्डल राजस्थान के माननीय मुख्यमन्त्री श्री अशोक गहलोत, राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष व बीकानेर प्रभारी मन्त्री श्री गोविन्द सिंह डोटासरा बीकानेर के विधायक व काबिना मन्त्री श्री डॉ बी. डी. कललाजी, कोलायत विधायक व उच्च शिक्षा मन्त्री माननीय भवर सिंह भाटी, बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी कन्हैयालाल झंवर, खाजूवाला विधायक व राजस्थान कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री गोविन्द राम चौहान व अल्पसंख्यक मामलात मन््त्री सालेह मोहम्मद से जयपुर में राजस्थान प्रभाराी अजय माकन जी से दिल्ली में मुलाकात करेगें और मीटिंग में पारित किये गये प्रस्ताव को उनके समकक्ष रखे जायेंगें।
इस मौके पर हारून राठौड, अब्दुल मजीद खोखर, हाजी मकसूद अहमद, एडवोकेट सैय्यद अनवर अली, वरिष्ठ उपाध्यक्ष माशूक अहमद, पूर्व वरिष्ठ महासचिव युवक काग्रेस राजस्थान शब्बीर अहमद, इकबाल समेजा, सलीम भाटी, अनवर दाऊदी, लियाकत अली, नसीम अहमद, उमर दराज खान, आजम अली कायमखानी, रमजान कच्छावा, शरीफ समेजा, महबूब अली रंगरेज, नासिर शहजाद तंवर, मेहराज खान, जावेद पडिहार, अत्ता हुसैन, अनवर अजमेरी, पूर्व पार्षद सहाबुदीन भुट्टा, रहमत अली, अमजद अब्बासी, मोहम्मद फारूक, ताहिर हसन कादरी, अब्दुल वाहिद, युनूस अली, अब्दुल रहमान लोदरा, मोहम्मद हुसैन नागौरी, अशरफ अली उस्ता, इकबाल नागौरी, मोहम्मद इकबाल नागौरी, एड अजीज अहमद, पीर आमीन शाह, सैय्यद अख्तर, अब्दुल शकूर, अब्दुल अजीज, अकबर खादी सहित कई मुस्लिम कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे |
------
✍🏻
📒 CP MEDIA
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
Khabron Me Bikaner 🎤
🙏
BAHUBHASHI
खबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
0 Comments
write views