Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अनुलोम-विलोम प्राणायाम में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले युवाओं को मिला प्रमाण-पत्र

खबरों में बीकानेर ✍🏻 

🔎

🔎

*BAHUBHASHI* 

🔎

🔎

✒️ 





*औरों से हटकर सबसे मिलकर* 


🔎


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 

🔎

🔎

📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com

🔎


🔎

 


🔎

🔎

. सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

🔎

🔎

✍🏻 


अनुलोम-विलोम प्राणायाम में विश्व रिकॉर्ड बनाने वाले युवाओं को मिला प्रमाण-पत्र, महापौर सुशीला कंवर ने किया सम्मान


बीकानेर। आनंदम् योग केंद्र एवं अंतरराष्ट्रीय योग विज्ञान शोध अकादमी की ओर से गजनेर रोड़ स्थित जवाहर पार्क में बुधवार को अनुलोम-विलोम प्राणायाम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले युवाओं का प्रमाण-पत्र वितरण एवं सम्मान आयोजित हुआ। योग गुरु दीपक शर्मा ने बताया मुख्य अतिथि महापौर सुशीला कंवर एवं विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ योग गुरू विनोद जोशी, प्रहलाद सिंह चौधरी ने प्रतिभागियों को इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड द्वारा जारी प्रमाण-पत्र एवं बीकानेर के प्रख्यात योग गुरू डॉ. पन्नालाल पुरोहित की स्मृति में सभी प्रतिभागियों को गोल्ड मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

     महापौर सुशीला कंवर ने योग की जीवन में महत्ता बताते हुए कहा कि वर्तमान कोरोना काल में योग एवं प्राणायाम हमारे शरीर को स्वस्थ रखने एवं खुशहाल जीवन जीने के लिए कारगर सिद्ध हुआ है, साथ ही उन्होंने समस्त प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बीकानेर के युवाओं द्वारा अनुलोम-विलोम में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर शहर का नाम रोशन करने के लिए बीकाणावासी गौरवान्वित है।

योग गुरू विनोद जोशी ने कहा कि नियमित योग एवं ध्यान से हमारा तन, मन स्वस्थ रहने के साथ ही सर्वांगीण विकास होता है। अंतर्राष्ट्रीय योग विज्ञान एवं शोध अकादमी के योगाचार्य भुवनेश पुरोहित ने कहा कि कोरोना काल में दुनिया को यह महसूस हो गया कि प्राण ही ब्रह्म है अर्थात् श्वास के द्वारा ही हम सभी का अस्तित्व है और योग, प्राणायाम के माध्यम से इस महीमारी को हराया भी है।

इस मौके पर योगाचार्य हितेंद्र मारू, यशोवर्धिनी पुरोहित, कन्हैयालाल सुथार, यशस्विनी शर्मा, विनोद चौधरी, गोविंद ओझा, महिमा सुथार, योगेश प्रजापत उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।


✍🏻 



📒 CP MEDIA 

🔎

BAHUBHASHI


🔍




Post a Comment

0 Comments