Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट का अंजाम ट्विटर की भारत में कानूनी सुरक्षा समाप्त अब नियम की पालना न करने पर आपराधिक कार्यवाही

खबरों में बीकानेर ✍🏻 

🔎

🔎

*BAHUBHASHI* 

🔎

🔎

✒️ 




*औरों से हटकर सबसे मिलकर* 


🔎


यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 

🔎

🔎

📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com

🔎


🔎

 


🔎

🔎

. सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

🔎

🔎

✍🏻 

ट्विटर पर भड़काऊ पोस्ट का अंजाम 

ट्विटर की भारत में कानूनी सुरक्षा समाप्त
अब नियम की पालना न करने पर आपराधिक कार्यवाही
■ 



नई दिल्ली । भारत में अब ट्विटर पर किसी यूजर ने गैर-
कानूनी बातें कीं, भड़काऊ पोस्ट डाले या फिर कुछ और
उटपटांग हरकतें कीं तो सीधे ट्विटर को जिम्मेदार ठहराया
जाएगा। सरकार ने ट्विटर से भारतीय आईटी एट की धारा 79
के तहत मिला सुरक्षा का अधिकार छीन लिया है। इसका मतलब
है कि कोई यूजर की गैर-कानूनी हरकतों के लिए भारत में कंपनी
के प्रबंध निदेशक समेत शीर्ष अधिकारियों को सीधे जिम्मेदारी 
ठहराया जाएगा और पुलिस उनसे पूछताछ कर सकेगी। ट्विटर
को इतना बड़ा झटका अनुपालन अधिकारी की नियुक्ति में देरी
के कारण लगा है। उधर, यूपी के गाजियाबाद में ट्विटर के
खिलाफ वायरल वीडियो को लेकर केस दर्ज किया जा चुका है।

छिन गया सुरक्षा का अधिकार 

ट्विटर के अलावा गूगल, यूट्यूब, फेसबुक, व्हाट्सऐप
और इंस्टाग्राम दूसरी सोशल मीडिया कंपनियों को अब भी सुरक्षा
जारी रहेगी। नए आईटी नियमों के अनुरूप कंपनी अनुपालन
अधिकारियों को नियुक्त करने में विफल रही जिसके कारण
ट्विटर को मिला सुरक्षा का अधिकार छिन गया है। आधिकारिक
सूत्रों के अनुसार, कंपनी का रवैया नए आईटी नियमों के
अनुरूप नहीं है, इस कारण उस पर कार्रवाई करना जरूरी हो गया
था। अब किसी भड़काऊ पोस्ट के लिए सीधे ट्विटर को
जिम्मेदार माना जाएगा और पुलिस उसके शीर्ष अधिकारियों पर
शिकंजा कस सकेगी। ध्यान रहे कि सोशल मीडिया प्लेटफार्मों 
को 25 मई तक अनुपालन अधिकारियों की नियुक्ति करनी थी,
लेकिन कई ने लॉकडाउन और दूसरी दिक्कतों का हवाला देते हुए
जिमेदारियों से पल्ला झाड़ लिया। ट्विटर ने शुरू में कुछ
नियुक्तियां की थीं, लेकिन इन्हें सरकार की ओर से खारिज कर
दिया गया योंकि बाहरी कानूनी सलाहकारों को थर्ड पार्टी
अपॉइंटमेंट दिया गया था। इन्हें ट्विटर ने नियुक्त नहीं किया था
बल्कि ट्विटर के लिए नियुक्त किया गया था।


✍🏻 


हिस
युगपक्ष 
📒 CP MEDIA 

🔎

BAHUBHASHI


🔍




Post a Comment

0 Comments