🔎
🔎
🔎
🔎
✒️
*औरों से हटकर सबसे मिलकर*
🔎
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🔎
🔎
📖 विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
🔎
🔎
🔎
🔎
.
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
🔎
🔎
✍🏻
राजस्थान : 16 लाख लोगों की परीक्षा अब 26 सितंबर से शुरू होगी
दो बार पहले स्थगित हो चुकी है रीट परीक्षा
रीट अब 26 सितंबर से
शिक्षा मंत्री डोटासरा का ऐलान 21 जून से 5 जुलाई
तक ईडब्ल्यूएस अयर्थियों से लिए जाएंगे आवेदन
जयपुर । प्रदेश में दो बार स्थगित हो
चुकी रीट परीक्षा अब 26 सिंतबर को होगी। राजस्थान
सरकार ने रीट परीक्षा की नई तारीख की घोषणा कर दी
है। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने ट्वीट करके 26
सिंतबर से क्रश्वश्वञ्ज परीक्षा करवाने की घोषणा की है।
21 जून से 5 जुलाई तक ईडल्यूएस अयर्थियों से
आवेदन लिए जांएगे। ईडल्यूएस अयर्थियों को आयु
सीमा में छूट देने के फैसले के बाद उन्हें इसी परीक्षा में
आवेदन का मौका देने के लिए 20 जून को प्रस्तावित
रीट परीक्षा को टाला गया था। अब माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड जल्द ही नई विज्ञप्ति जारी करेगा। ये
परीक्षा पहले 25 अप्रैल को थी, लेकिन उस दिन
महावीर जयंती के कारण इसे स्थगित कर दिया गया
था। फिर इसे 20 जून को कराने का फैसला किया
गया, लेकिन कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इसे
और आगे के लिए टालना पड़ा।
अब कोरोना का प्रकोप खत्म होने के बाद
सरकार ने रीट की परीक्षा 26 सिंतबर को करवाने की
घोषणा की है। प्रदेश के हजारों अयर्थी लंबे समय से
इसका इंतजार कर रहे थे। इस बार 16 लाख लोगों ने
रीट के लिए आवेदन किया है
हिस
युगपक्ष
✍🏻
📒 CP MEDIA
🔎
BAHUBHASHI
🔍




0 Comments
write views