Type Here to Get Search Results !

इन सरकारी विद्यालयों को किये लैपटॉप वितरित क्वालिटी एजुकेशन को लेकर सरकार गंभीर - शिक्षा राज्यमंत्री

 *BAHUBHASHI* 


  ✒️ 



  *खबरों में बीकानेर*🎤



यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर  


 BAHUBHASHI 
 खबरों में बीकानेर 🎙️📀 


 🙏 


पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com 


 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 


  


   पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 


✍🏻 

इन सरकारी विद्यालयों को किये लैपटॉप वितरित

क्वालिटी एजुकेशन को लेकर सरकार गंभीर
- शिक्षा राज्यमंत्री
सीकर जिले के 15 क्रमोन्नत हुए सरकारी विद्यालयों को किये लैपटॉप वितरित

जपुयर, 9 अप्रेल। शिक्षा राज्यमंत्री श्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शुक्रवार को सीकर जिले में अपने आवास पर जिले के क्रमोन्नत हुए 15 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को लैपटॉप का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राजस्थान में क्वालिटी एजुकेशन को लेकर सरकार काफी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है जिसके वर्तमान में सकारात्मक परिणाम भी देखे जा सकते हैं। दो साल में सरकार द्वारा विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं के साथ एमओयू करके गुणवत्ता एजुकेशन पर जोर दिया गया। 

श्री डोटासरा ने बताया कि वर्तमान में सारा काम ऑनलाइन हो रहा है, उसी क्रम में 40 विद्यालय ऎसे हैं जो क्रमोन्नत हुए हैं और जहां आईसीटी लैब नहीं है तो ऎसे में वहां उनका सारा काम ऑनलाइन हो सके और विभाग से ऑनलाइन संबंध हो सके इसके लिए इन संस्थाओं को एक-एक लैपटॉप आईपी ग्लोबल सीकेडी संस्था द्वारा दिया गया है। श्री डोटासरा ने कहा कि इसमें 20 लैपटॉप अभी और दिए जाएंगे और इसके साथ ही अध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण भी करवाया जायेगा । उन्होंने कहा कि इन सभी नवाचारों के कारण राजस्थान में सरकारी विद्यालयों में नामांकनों की संख्या बढी है और सम्पूर्ण देश में क्वालिटी एजुकेशन में राजस्थान आज दूसरे स्थान पर है एवं अन्य मापदंडो जैसे सरकारी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, नो बैग डे आदि के आधार पर हम आज हर राज्य में यह चर्चा का विषय हैं। 

इस अवसर पर शिक्षा राज्य मंत्री ने कहा कि कोरोना आने की वजह से बच्चों को घरों में रहना पड़ा हैं लेकिन विभाग द्वारा उन्हें आओ घर से सीखें, स्माइल प्रोजेक्ट आदि के माध्यम से शिक्षा उपलब्ध करवाई गई जिनके आधार पर हम आज कक्षा 8, 10 एवं 12 की परीक्षाएं करवाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और बच्चों का 1 साल खराब होने से बचाया है। वर्तमान में कोरोना तेजी से बढ़ रहा है इसलिए शहरी क्षेत्रों में कक्षा 9 तक की कक्षाएं बंद की गई है। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री से वार्ता करके यह चर्चा की गई है कि शहरी क्षेत्र जहां कोरोना केस ज्यादा हो वहां स्कूल खोलने एवं बंद करने का निर्णय जिला कलेक्टर द्वारा ही किया जाए। 

इस दौरान एडीपीसी रिछपाल मील, एपीसी विक्रम सिंह, पीओ बबलेश धींवा, विद्यालयों के संस्थान प्रधान उपस्थित रहें। 

✍🏻


 📒 CP MEDIA 




 

यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर 


Khabron Me Bikaner 🎤 🙏 


BAHUBHASHIखबरों में बीकानेर पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies