*BAHUBHASHI**खबरों में बीकानेर*🎤
🥇
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🙏
Four-five-six-day work-week plan - government can approve companies with flexibility
Know what is the plan
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com
🌐
✍️
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
🙏 मोहन थानवी 🙏
सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें ।
✍️
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚
📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com ✒️
✒️
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
📒 CP MEDIA
☑️
यहां आपके प्रतिष्ठान का विज्ञापन हो सकता है। संपर्क करें - खबरों में बीकानेर
📝 ✍️
चार-पांच-छह दिनी वर्क-वीक प्लान - कंपनियों को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ स्वीकृति दे सकती है सरकार
जानिए क्या है प्लान
नई दिल्ली । केंद्र सरकार नौकरीपेशा लोगों को
जल्द ही खुशखबरी दे सकती है। सरकार कंपनियों को फ्लेक्सिबिलिटी के साथ हफ्ते में 4 दिन काम और 3 दिन छुट्टी
की योजना को मंजूरी दे सकती है। हालांकि, इसके लिए लंबी
शिफ्ट में काम करना पड़ सकता है।
सप्ताह में 48 घंटे काम करना ही होगा
लेबर सेक्रेटरी अपूर्वा चंद्रा के मुताबिक, सप्ताह में 48
घंटे काम करने का नियम जारी रहेगा, लेकिन कंपनियों को तीन
शिफ्ट में काम कराने की मंजूरी दी जा सकती है। चंद्रा के
मुताबिक, 12 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में 4 दिन काम
करने की छूट होगी। इसी तरह 10 घंटे की शिफ्ट वालों को 5
दिन और 8 घंटे की शिफ्ट वालों को सप्ताह में 6 दिन काम
करना होगा।
तीनों शिफ्ट को लेकर कोई दबाव नहीं चंद्रा का कहना है कि तीनों शिफ्ट को लेकर कर्मचारियों
या कंपनियों पर कोई दबाव नहीं डाला जाएगा। इसमें फ्लेक्सिबिलिटीरहेगी। बदलते वर्क कल्चर के साथ तालमेल बनाने के लिए यह प्रोविजन किया जा रहा है। यह लेबर कोड
का हिस्सा होगा। एक बार नए नियम लागू हो जाएंगे तो कंपनियों
को 4 या 5 दिन के वर्किंग वीक के लिए सरकार से मंजूरी की
जरूरत नहीं होगी।
नया वर्क वीक शुरू करने से पहले
छुट्टी देनी होगी चंद्रा का कहना है कि कंपनियों को नया वर्क सप्ताह शुरू
करने से पहले कर्मचारियों को छुट्टी देनी होगी। यदि कंपनियां 4
दिन काम का सप्ताह चुनती हैं तो कर्मचारियों को 3 दिन छुट्टी
देनी होगी। यदि 5 दिन काम का सप्ताह चुनती हैं तो 2 दिन की
छुट्टी देनी होगी।
इस स्कीम पर एक्सपर्ट का कहना है कि नया लेबर
कोड लागू होने के बाद कंपनियों के पास 8 से 12 घंटे का
वर्कडे चुनने की आजादी होगी। कंपनियां मांग, इंडस्ट्री और
लोकेशन के लिहाज से वर्कडे चुन सकेंगी।
काम का तनाव कम करने के लिए ज्यादा
छुट्टी चाहते हैं कर्मचारी कई कर्मचारी छुट्टियों के दौरान की जाने वाली
एक्टिविटीज में ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं। इससे
कर्मचारियों को काम का तनाव मिटाने में मदद मिलती है। इस
नियम से कंपनियों को भी फायदा होगा और उनके ऑफिस के
किराए पर लागत कम आएगी। साथ ही स्टाफ ज्यादा सक्रिय
और प्रोडक्टिव रहेगा। दूसरी ओर कुछ व्यापार संगठनों का
कहना है कि भारत जैसे बेरोजगारी से त्रस्त देश में इससे और
बुरे हालात हो सकते हैं और युवा वर्ग में पहले से ज्य़ादा आलस
घर कर जायेगा।
हिस
युगपक्ष
✍🏻
📒 CP MEDIA
अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें
👇🏽
Khabron Me Bikaner 🎤
0 Comments
write views