आईपीएस प्रीति चंद्रा होंगी बीकानेर की एसपी #IPS #Preeti Chandra will be Bikaner's SP

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


#IPS #Preeti Chandra will be Bikaner's SP





 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

“लेडी सिंघम” के नाम से मशहूर तेज-तर्रार आईपीएस प्रीति चंद्रा को बीकानेर एसपी लगाया गया है। माना जा रहा है कि इनकी नियुक्ति से यहां अपराधों के ग्राफ में कमी आ सकेगी। उनकी कार्यशैली के चर्चे भी खासे मशहूर है।

2008 बैच की आईपीएस अधिकारी प्रीति चंद्रा का जन्म सीकर जिले के कुंदन गांव में 1979 में एक साधारण परिवार में हुआ। इनके आईपीएस बनने की कहानी युवाओं को प्रेरित करने के साथ ही बड़ी दिलचस्प है। उनके पिता रामचंद्र सुंडा सेना में रह चुके हैं। रामचंद्र सुंडा ने बेटी प्रीति के बारे में एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है कि उसने 2008 में बिना कोचिंग किए ही पहली बार में UPSC परीक्षा पास की।

आपको यह भी बता दें कि प्रीति चंद्रा नेे पत्रकार से लेकर आईपीएस तक का सफर तय किया है। चंद्रा के अनुसार, कोई भी काम छोटा-बड़ा नहीं होता है। सभी काम एक जैसे हैं। किसी भी काम को करते समय यही सोचना चाहिए कि आपसे अच्छा कोई भी नहीं कर सकता। चंद्रा का कहना है कि उन्होंने जहां काम किया, अपना 100 प्रतिशत दिया। डकैतों को खदेडने तथा बूंदी में देह व्यापार में बच्चियों को धकेलने वाले गिरोह का खुलासा करने जैसे अनेकों मामले प्रदेश में चर्चा का विषय रहे हैं।

देर रात बदले 21 आईएएस, 56 आईपीएस…

राज्य सरकार ने सोमवार देर रात 21 आईएएस, 56 आईपीएस व 28 आईएफएस समेत कुल 105 अफसरों के तबादले कर दिए। इसमें 3 कलक्टर, 5 रेंज आईजी और 14 जिलों के एसपी शामिल हैं। बीकानेर में प्रीति चंद्रा नई एसपी होंगी। चूरू व बारां में कलक्टर व एसपी दोनों बदले गए। केंद्र सरकार से वापस आने के बाद पोस्टिंग का इंतजार कर रहे सीनियर आईएएस सुधांश पंत को एसीएस जलदाय और भूजल विभाग की कमान दी गई है।

जयपुर ग्रेटर नगर निगम निगम के आयुक्त दिनेश यादव को हटाकर उनकी जगह यज्ञमित्र सिंह देव को लगाया गया है। यादव को सचिव सामान्य प्रशासन व कैबिनेट की जिम्मेदारी दी गई है। सामान्य प्रशासन के विशिष्ट सचिव मोहन लाल यादव को हटाकर आयुक्त विभागीय जांच लगाया गया।

हवा सिंह घुमारिया जयपुर और सेंगाथिर अजमेर रेंज के आईजी बनाए गए। घूसखोरी में पकड़े गए इंद्रसिंह की जगह राजेंद्र विजय बारां कलक्टर लगाया गया है। हरि मोहन मीणा को झालावाड़ कलक्टर लगाया गया है। एपीओ चल रहे सांवरमल वर्मा चूरू कलक्टर लगाए गए। हवा सिंह घुमारिया जयपुर और सेंगाथिर अजमेर रेंज के आईजी बनाए गए।

इनको मिली नई पोस्टिंग…

प्रीति चंद्रा (बीकानेर)

प्रीति जैन (हनुमानगढ़)

जगदीश चंद्र शर्मा (अजमेर)

कालूराम रावत (पाली)

कुंवर राष्ट्रदीप (सीकर)

अनिल कुमार-II (जोधपुर ग्रामीण)

विकास शर्मा (भीलवाड़ा)

राजीव पचार (उदयपुर)

प्रहलाद सिंह (झुंझुनूं)

अनिल कुमार (दौसा)

देवेंद्र कुमार बिश्नोई (भरतपुर)

विनीत कुमार बंसल (बारां)

नारायण टोगस (चूरू)

सुधीर जोशी (डूंगरपुर)




 📒 CP MEDIA 

अभय इंडिया



 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Comments