Type Here to Get Search Results !

नए सिरे से विकसित होगा गजनेर औद्योगिक क्षेत्र-डाॅ कल्ला पानी, बिजली, सड़क सहित आधारभूत ढांचे को मजबूती के निर्देश औद्योगिक विकास आर्थिक प्रगति की धुरी-डाॅ कल्ला Gajner Industrial Area to be developed afresh - Dr. KallaInstructions for strengthening infrastructure including water, electricity, roadsIndustrial development is the axis of economic progress

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 


Gajner Industrial Area to be developed afresh - Dr. Kalla
Instructions for strengthening infrastructure including water, electricity, roads
Industrial development is the axis of economic progress



 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 
Gajner Industrial Area to be developed afresh - Dr. Kalla
Instructions for strengthening infrastructure including water, electricity, roads
Industrial development is the axis of economic progress


नए सिरे से विकसित होगा गजनेर औद्योगिक क्षेत्र-डाॅ कल्ला
पानी, बिजली, सड़क सहित आधारभूत ढांचे को मजबूती के निर्देश
औद्योगिक विकास आर्थिक प्रगति की धुरी-डाॅ कल्ला

बीकानेर, 1 जनवरी। जिले में औद्योगिक संभावनाओं को नई गति देने के लिए गजनेर औद्योगिक क्षेत्र में नए सिरे से आधारभूत सुविधाएं विकसित की जाएगी। ऊर्जा एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री डॉ बी डी कल्ला ने शुक्रवार को करणी औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि किसी भी क्षेत्र की आर्थिक प्रगति वहां के औद्योगिक विकास पर निर्भर करती है। जिले में औद्योगिक प्रगति से स्थानीय रोजगार बढ़ने के साथ-साथ क्षेत्र का आधारभूत ढांचा विकसित होने से यहां पर्यटन विकास की भी नई संभावनाओं को मजबूती मिल सकेगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि गजनेर इंडस्ट्री एरिया में फेलस्पार, सिलिका, चाइन क्लेट, एवं कृषि उत्पाद आदि बहुतायत में उपलब्ध है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र गजनेर में सिरेमिक ईकाईयों के साथ साथ कृषि आधारित उत्पाद लगने की अपार सम्भावनाएं है। अतः इस औद्योगिक क्षेत्र को संबंधित विभाग सुनियोजित तरीके से विकसित करें। उन्होंने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र गजनेर में स्वीकृत ले-आउट के अनुसार पांच सौ वर्ग मीटर से पाँच एकड़ क्षेत्रफल तक के कुल 1051 औद्योगिक भू-खण्डों का नियोजन किया गया है, इसलिए भावी औद्योगिक विकास को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मानकों के तहत इसे विकसित किया जाए। उन्होंने रीको महाप्रबंधक को गजनेर औद्योगिक क्षेत्र में सिरेमिक इकाईयां स्थापित करने के लिए विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
  डाॅ कल्ला ने कहा कि बीकानेर का धरातलीय विस्तार और सोलर ऊर्जा की संभावनाएं यहां के औद्योगिक ढांचे को नए रूप में विकसित करने के लिए नींव का पत्थर साबित हो सकेगी। उन्होंने कहा कि देश भर के बड़े उद्योगपति इस क्षेत्र में निवेश के लिए संभावनाएं तलाश रहे हैं। इन संभावनाओं को साकार रूप प्रदान करने के लिए राज्य सरकार क्षेत्र के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अहम कदम उठा रही है। पिछले कुछ अर्से से क्षेत्र में सौर ऊर्जा से विद्युत उत्पादन की दिशा में कई बड़ी कंपनियों ने यहां निवेश किया है। डॉ कल्ला ने रीको महाप्रबंधक को निर्देश दिए कि गजनेर के 416.65 हेक्टेयर भूमि पर पानी, बिजली, सड़क सहित समस्त आवश्यक ढांचागत सुविधाएं विकसित की जाए। उन्होंने कहा कि उद्योगों के विकास के लिए सड़क, पानी और बिजली पहली आवश्यकता है। ढांचागत विकास से ही उद्योगपतियों को निवेश के लिए आमंत्रित किया जा सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने रीको को इस क्षेत्र में आधारभूत ढांचे के विकास हेतु संसाधन उपलब्ध करवाए हैं। साथ ही पानी की उपलब्धता के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। रीको अपने सभी औद्योगिक क्षेत्रों में पेयजल, ड्रेनेज सड़कों की मरम्मत, वर्षा जल संरक्षण जैसी सुविधाएं विकसित करें।
रीको प्रबंधक आशुतोष ऐटी पडेनेकर के साथ क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए ऊर्जा मंत्री ने कहा कि नए उद्योग लगने से यहां के 5000 से अधिक कुशल और अकुशल युवाओं को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार मिलने की संभावनाएं बनेगी।
पर्यावरण संरक्षण के लिए की अपील
डाॅ कल्ला ने सभी औद्योगिक संगठन और इकाईयों के प्रबंधकों से औद्योगिक विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की अपील की। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास के साथ पर्यावरण संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। ऐसे में यह विशेष ध्यान रखना होगा कि पर्यावरण को किसी भी परिस्थिति में नुकसान ना पहुंचे। अपशिष्ट जल के निस्तारण के लिए औद्योगिक इकाईयां उचित एक्शन प्लान बनाएं। यदि इस संदर्भ में प्रशासन से मदद की आवश्यकता हो तो सूचना दें। शीघ्र ही अपशिष्ट जल का युक्ति संगत निस्तारण के लिए कार्ययोजना बनाकर काम किया जाए।
डाॅ कल्ला ने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण पिछले दिनों औद्योगिक प्रगति नकारात्मक रही है, परन्तु जीवन के साथ आजीविका सबसे अहम है और राज्य सरकार इसे लेकर गंभीर है। औद्योगिक इकाईयों की हरसंभव मदद के लिए तत्पर है। सरकार द्वारा पानी, बिजली प्राथमिकता से उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि सतीश गोयल, दीपक अग्रवाल, बृजमोहन चांडक, अनिल सेठिया, नारायण तुलश्यानी उपस्थित थे।



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies