Type Here to Get Search Results !

औसत 36 मिनट रहा ‘‘मेरी सहेली-स्मार्ट सहेली’’ का रिकॉर्ड "My friend-smart friend" records average 36 minutes

*BAHUBHASHI*
*खबरों में बीकानेर*🎤 🌐 

"My friend-smart friend" records average 36 minutes



 ✍️ 






 🙏 मोहन थानवी 🙏




 
#Covid-19 #pm_modi #crime #बहुभाषी #Bikaner #novel #किसान #City #state #literature #zee
Khabron Me Bikaner 🎤



 सच्चाई पढ़ें । सकारात्मक रहें। संभावनाएं तलाशें । 




 ✍️ 

औसत 36 मिनट रहा ‘‘मेरी सहेली-स्मार्ट सहेली’’ का रिकॉर्ड 


*उत्तर पश्चिम रेलवे-रेलवे सुरक्षा बल द्वारा ‘‘मेरी सहेली-स्मार्ट सहेली’’ अभियान* 

उत्तर पश्चिम रेलवे पर महिलाओं की सुरक्षा हेतु ”मेरी सहेली-स्मार्ट सहेली ” कार्यक्रम का क्रियान्वयन दिनांक 22.10.2020 से किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर, जोधपुर, अजमेर एवं बीकानेर मण्डल में कुल 12 प्रमुख सवारी गाडियों को नामित किया गया है। 

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार मेरी सहेली योजना के तहत दिनांक 22.10.2020 से 30.12.2020 तक उत्तर पश्चिम रेलवे क्षेत्राधिकार मे कुल 845 सवारी गाडियों को रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा चैक करके, कुल 5041 महिला यात्रियों को मदद की गई। मेरी सहेली-स्मार्ट सहेली कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रेलवे से अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाना है।   

सुरक्षा हेल्प लाईन 182 के माध्यम से वर्ष 2020 के दौरान यात्रियों से सुरक्षा संबंधित कुल 163 शिकायतें प्राप्त हुई है। सभी शिकायतों पर रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा मौके पर तुरन्त उपस्थित होकर षिकायतों का उचित निवारण किया गया तथा यात्रियों को हरसंभव सहायता प्रदान की गई। रेलवे सुरक्षा बल के सभी पोस्ट एवं कंट्रोल रूम की ट्विटर आईडी पर वर्ष 2020 के दौरान कुल प्राप्त 75 शिकायतों/सुझावों पर का अविलम्ब निपटारा किया गया।
रेल मदद के माध्यम से वर्ष 2020 के दौरान कुल 840 शिकायते प्राप्त हुई है, जिसमे सभी शिकायतों का निपटारा/निवारण किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उक्त शिकायतों के निस्तारण का औसत समय 36 मिनट रहा है, जो अन्य जोनों के तुलना में अत्यन्त उत्कृष्ट है। 
महिला यात्री उत्तर पश्चिम रेलवे पर यात्रा के दौरान सुरक्षा हेल्प लाईन 182, ट्वीटर तथा रेल मदद के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकती है।



 📒 CP MEDIA 





 🙏 मोहन थानवी 🙏 


 📰
पढ़ना और पढ़ाना जीवन सफल बनाना 📚 📖विज्ञप्ति ईमेल से हिंदी क्रुतिदेव या यूनिकोड में लैटरपैड /एम एस वर्ड फाइल में भेजें mohanthanvi@gmail.com





 अपनी टिप्पणी /कमेंट लिखें 👇🏽

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies