6/recent/ticker-posts

दो दिवसीय उद्यानिकी सेमिनार सम्पन्न

खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ 👇👇👇 🎤🤜 👇
दो दिवसीय उद्यानिकी सेमिनार सम्पन्न
बीकानेर, 30 जनवरी। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत कृषि अनुसंधान केन्द्र में दो दिवसीय उद्यानिकी सेमिनार का बुधवार को समापन हुआ। सहायक निदेशक, उद्यान कार्यालय द्वारा आयोजित सेमिनार में जिले के सौ से अधिक किसानों ने भाग लिया। निदेशक अनुसंधान डाॅ. एस. एल. गोदारा ने उद्यानिकी के महत्व के बारे में बताया। सेमिनार संयोजक डाॅ. रेणू वर्मा, उपनिदेशक उद्यान डाॅ. राधेश्याम नारवाल, सहायक निदेशक डाॅ जयदीप दोगने ने विभिन्न विषयों पर बात रखी। केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डाॅ. पी. एस. शेखावत ने जैविक खेती, डाॅ. नरेन्द्र सिंह ने बागानी फसलों में बीमारी की रोकथाम, डाॅ. शीशराम ने उद्यान में उर्वरक प्रबंधन, डाॅ. ए. के. सिंह और डाॅ. चित्रा हेनरी ने उन्नत उत्पादन तकनीक के बारे में बताया। इस दौरान कृषकों को कृषि अनुसंधान केन्द्र का भ्रमण करवाया गाय। सेमिनार में आयोजित प्रश्नोत्तरी में पलाना के ईमरता राम प्रथम, पेमासर के मुश्ताक अहदम द्वितीय तथा झंझेउ के शिव सिंह तीसरे स्थान पर रहे। इस दौरान जया श्रीमाली, सोमेश कुमार, रघुवरदयाल, पवन दान चारण, शक्ति सिंह तथा रमजान अली आदि मौजूद रहे।

👆👇👆👇☝️ .. 👇👇👇 👇👇👇 👇👇👇👇👇
......
......

.....
...
.....
. ✍️ *फोटो लॉन* 📷🎬📸☑️*********🙏👍🙏 खबरों में बीकानेर 🎤 🌐 ✍️ ... 👇👇👇👇👇👇👇

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ