सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

करतार सिंह / सिन्ध ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान के बाल-गोपालों के बचपन के दिन अभी खत्म भी नहीं हुए थे कि उन पर जिन्दगी की जिम्मेवारियों का पहाड़ लाद दिया गया

करतार सिंह / सिंधी से अनूदित उपन्यास का अंश
करतार सिंह : हां यह सच है यार। मेरे जन्म से भी 10-12 साल पहले जन्मा षहीद हेमू कालाणी सन् 1942 में आजादी के लिए हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूल गया था। उन्हीं की देषभक्ति की बातें सुन-सुन कर ही तो मेरे और तुम्हारे मन में अंगरेजों के विरुद्ध विचारधारा पुख्ता हुई थी।
रोहित: अच्छा दोस्त, अपन बीस साल पहले भी दिल्ली में मिले थे लेकिन तूने यह नहीं बताया था कि तुम्हारा नाम कैसे बदल गया। यार यह तो बता ही डालो मुझे। मेरे मन में यह बात जानने की बहुत उत्कंठा है।
करतार सिंह: छोड़ो यार इस बात को...
रोहित: नहीं यार ऐसे मत कर, बताओ तो सही, देखो जब तक यह बात तुम्हारे मन में दबी रहेगी तब तक तुम भी मन में दुखी होते रहोगे।
करतार सिंह: हां सच कहते हो यार तुम। सुनो, मैं अपना नाम किस तरह गुमा बैठा। कैसे मेरी जिन्दगी को बचाने के लिए एक मुसलमान ने मुझे सलाह दी कि मैं गुरुद्वारे में जाउं और वहां लाहौर के अच्छे माहौल में हिन्दुस्तान-पाकिस्तान के तूफानी दौर में भी सुरक्षित रहूं।
रोहित: यार तुम तो ऐसी बात कर रहे हो जिसमें हिन्दू-मुस्लिम, दोनों का प्रेम जाहिर होता है। भले ही इसके एक पहलू को देखने पर खूनखराबा भी नजर आता है लेकिन असल में तो आपसी प्रेम, भाईचारा अैर सौहार्द अधिक दिखाई देने लगा है मुझे। यार यह बात तो विस्तार से ही बता दे।
करतार सिंह: हां, दोनों तरफ के लोगों की प्रेमगाथा कह सकते हो मेरे नए नामकरण को।
करतार सिंह रोहित को अपनी जिन्दगी के वह पन्ने बताने लगा जिनमें उसका नाम बदल गया था। उसने रोहित को बताया कि वह लारकाणे की जेल से निकल कर सक्खर पहुंचा तो वहां के हालात देख उसका मन कांप गया। वह घबरा गया।
करतार सिंह मानो रोहित को अपने नाम बदलने की बात बताते-बताते लाहौर जा पहुंचा।
विचारों की आंधी चल रही थी। करतार ंिसंह सोच रहा था कि उसके हरिप्रसाद नाम वाले करतार सिंह का समय अब पूरा होने को है। बुढ़ापा आ चुका है। ष्यामला भी पांच साल पहले मुझे इस बेदर्दी दुनिया में छोड़ गई। ष्यामला और दोस्तों के साथ रोहिड़ी-सक्खर व लारकाणे में बिताए वे दिन अब लौट सकते हैं क्या? उस समय सिन्ध ही नहीं पूरे हिन्दुस्तान के बाल-गोपालों के बचपन के दिन अभी खत्म भी नहीं हुए थे कि उन पर जिन्दगी की जिम्मेवारियों का पहाड़ लाद दिया गया। आजादी की जंग में किषोरवय 14 साल के हरिप्रसाद यानी करतार सिंह को अंगरेजों ने जेल में डाल दिया। करांची की जेल में उसे देष के आजाद होने तक रहना पड़ा। इसके बाद समूचे भारत में रोजगार की तलाष में मारे-मारे घूमते नौजवान ही नहीं लगभग हर उम्र के लोगों के झुण्ड अपने भविश्य के प्रति आषंकित हो उठे थे। जात-पांत की दीवारें खड़ी हो रही थी। हिन्दू-मुसलमान के नाम पर आदमी-आदमी को मार रहा था, जला रहा था। सारे देष में हड़ताल, लाठीचार्च, जेल... बंगाल के जादू की हवा चल रही थी। मन में एक-दूसरे के प्रति नफरत का मुलम्मा चढ़ा दिया गया था। ऐसे माहौल में करांची की जेल से बाहर आकर वह लारकाणे पहुंचा तो सबसे पहले ष्यामला के घर गया। वहां पता चला कि ष्यामला का परिवार भारत चला गया है। हरिप्रसाद वहां से रोहिड़ी-सक्खर आया तो उसके पड़ोसी मुसलमानों की सूरत और सीरत बदली हुई थी। उसके बड़े भाई, माता-पिता, छोटे भाई और बहिन का कोई अता-पता नहीं था। जान-पहचान वाले लोग भी हरिप्रसाद से मिले लेकिन वे भी उसे उसके परिवार के सदस्यों की कोई जानकारी नहीं दे सके।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत, कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज, अन्य उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए, कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल भाजपा पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 भाजपा प्रत्याशी की निर्विरोध जीत,   कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा खारिज, अन्य उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए,  कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल  भाजपा पदाधिकारियों ने विजयी प्रत्याशी को शुभकामनाएं और बधाइयां दी अहमदाबाद  लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा के एक प्रत्याशी ने निर्विरोध जीत कर रिकॉर्ड बना लिया है। ऐसा कांग्रेस प्रत्याशी के पर्चे के खारिज होने के बाद प्रतिद्वंद्वी के रूप में खड़े निर्दलीय व अन्य प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने पर्चे वापस ले लिए जाने के बाद हुआ है।  भाजपा की लोकसभा चुनाव 2024 में पहली जीत पर कार्यकर्ताओं में उत्साह है तो वही भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारी विजेता प्रत्याशी मुकेश दलाल को शुभकामनाएं और बधाइयां प्रेषित कर रहे हैं। यह खबर गुजरात से आ रही है जहां बीजेपी ने पहली जीत दर्ज की है।  टीवी न्यूज चैनलों की जानकारी के मुताबिक सूरत में पार्टी के उम्मीदवार मुकेश दलाल निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं।

रद्द : 23 अप्रैल मंगलवार को नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 रद्द : 23 अप्रैल मंगलवार को नहीं चलेंगी ये 14 ट्रेनें  *किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित* *रेलसेवाएं रद्द/आंशिक रद्द/मार्ग परिवर्तित रहेगी* उत्तर रेलवे के अम्बाला मण्डल पर किसान आंदोलन के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा।  उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उपरोक्त आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं प्रभावित रहेगीः-  *रद्द रेलसेवाएं (प्रारंभिक स्टेशन से)* 1. गाडी संख्या 04571, भिवानी-धुरी रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी।  2. गाडी संख्या 04572, धुरी-सिरसा रेलसेवा दिनांक 23.04.24 व 24.04.24 को रद्द रहेगी। 3. गाडी संख्या 04573, सिरसा-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 4. गाडी संख्या 04574, लुधियाना-भिवानी रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 5. गाडी संख्या 04575, हिसार-लुधियाना रेलसेवा दिनांक 23.04.24 को रद्द रहेगी। 6. गाडी संख्या 04

Aj : जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन

2010 से ब्लागिंग की दुनिया में ⛹️ औरों से हटकर सबसे मिलकर 🏅  खबरों में बीकानेर 📰 जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन अजमेर । 22 अप्रैल 2024 जिला प्रशासन और सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वाधान में फॉदर कॉसमॉस शेखावत के नेतृत्व में प्रकाश जैन की अध्यक्षता में सेंट एंसलम्स स्कूल में स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत मतदाता जागरुकता आमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  विभिन्न स्कूल से आए छात्र छात्राओं, शिक्षकों , आंगनवाड़ी सेविकाओं, रोटरी लायंस और अन्य संगठनों से आए पदाधिकारियों प्रशासनिक अधिकारियों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिला कलेक्टर भारती श्रीवास्तव ने शत प्रतिशत मतदान करने की अपील करते हुए।  18 साल की उम्र के छात्र छात्राओं को पहली बार वोट करने वालों को सपरिवार वोट करने की अपील की।    इस अवसर पर एसपी देवेंद्र कुमार, अभिषेक खन्ना सीईओ जिला परिषद, एसडीएम शिवाक्षी खंडाल, राजगढ़