औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
3 दिसंबर 2025 बुधवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
करमचंदानी के ‘सोन जो पुतलो’ पर साहित्य गोष्ठी संपन्न
करमचंदानी के ‘सोन जो पुतलो’ पर साहित्य गोष्ठी संपन्न
जोधपुर। राजस्थान सिंधी अकादमी के राज्य स्तरीय प्रथम पुरस्कार से सम्मानित गोविंद करमचंदानी की एकांकी ‘सोन जो पुतलो’ पर चर्चा का आयोजन किया गया। एकांकी का मूल आधार विश्व प्रसिद्ध ‘मिडास टच’ कथा है।
नहर रोड स्थित दुर्गा स्वीट्स एंड रेस्टोरेंट के सभा कक्ष में सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर द्वारा आयोजित इस साहित्यिक संगोष्ठी में वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी ने कहा कि यह एकांकी सोसायटी द्वारा आयोजित बाल नाट्य प्रशिक्षण शिविर के दौरान लिखी गई थी और इसका मंचन भी बच्चों ने शिविर दौरान किया था। उन्होंने बताया कि अकादमी समय-समय पर साहित्यिक-सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। यह संस्था केंद्रीय साहित्य अकादमी से भी सम्बद्ध है। मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार डॉ. हरीश शिवनानी ने एकांकी में मनुष्य की लालची प्रवृत्ति के बुरे परिणामों को लेकर उसके नैतिक बल को रेखांकित करने को महत्वपूर्ण बताया। सोसायटी के अध्यक्ष महेश संतानी ने बताया कि बाल एकांकी संग्रह ‘जादुअ जी टोपी’ में विभिन्न एकांकियों का हिंदी से सिंधी में अनुवाद किया गया था। गीतकार दिलीप कैसानी ने भी एकांकी की प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला। सचिव विजय भक्तानी ने वर्तमान दौर में इस कथानक की एकांकी को सामयिक बताया। डॉ.के एल तुलसियानी, यशपाल वासवानी, रितिका मनवानी, स्मिता थदानी, जया गोपलानी, राजेंद्र खिलरानी, हरिकिशन गोलानी, प्रदीप डांडवानी, राहुल ठकुरानी, विनय कर्मवाणी, सीमा खिलरानी, जतिन खिलरानी ने भी गहन चर्चा में हिस्सा लिया। संगोष्ठी में सोसायटी के निकट भविष्य में होने वाले कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया।







0 Comments
write views