Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

एमपी-एमएलए लैड कार्यों को क्वालिटी के साथ समय पर करें पूर्ण - जिला कलेक्टर




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
4 दिसंबर 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

एमपी-एमएलए लैड कार्यों को क्वालिटी के साथ समय पर करें पूर्ण - जिला कलेक्टर 




https://bahubhashi.blogspot.com

एमपी-एमएलए लैड कार्यों को क्वालिटी के साथ समय पर करें पूर्ण - जिला कलेक्टर 

*ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक में जिला कलेक्टर ने दिए निर्देश* 

*'गांवों में प्रतिदिन साफ- सफाई करना करें सुनिश्चित''*

*नए जॉइनिंग वाले कनिष्ठ लिपिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश* 

बीकानेर, 03 दिसंबर। जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने कहा कि एमपी-एमएलए लैड के कार्यों की स्वीकृति जल्द निकाल कर उन्हें समय पर गुणवत्ता के साथ पूर्ण करवाएं। कार्य एजेंसी पीडब्ल्यूडी हो, विद्युत विभाग हो या कोई अन्य विभाग, सभी कार्यों की प्रतिदिन मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।  

*गांवों में प्रतिदिन सफाई व्यवस्था करें सुनिश्चित*
जिला कलेक्टर श्रीमती वृष्णि ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए ये निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। जिला कलेक्टर ने बैठक में गांवों में प्रतिदिन साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि पीएम आवास के कार्यों को अधिक से अधिक मस्टरोल जारी कर यथा शीघ्र पूर्ण करवाएं। 

*संपर्क पोर्टल परिवेदना निस्तारण में बढ़ाएं संतुष्टि लेवल* 
बैठक में सीईओ जिला परिषद श्री सोहन लाल ने संपर्क पोर्टल में परिवेदना निस्तारण को लेकर संतुष्टि स्तर बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही एमपी-एमएलए लैड, स्वच्छ भारत मिशन, डीएमएफटी, पाइका, बीएडीपी, मनरेगा, मातृभूमि से कर्मभूमि, संपर्क पोर्टल इत्यादि की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को कार्यों की प्रगति बढ़ाने को कहा। सीईओ ने सभी विकास अधिकारियों से कहा कि नई ग्राम पंचायत बनने के दौरान अगर कोई गांव गलती से छूट गया हो या कोई लिपिकीय त्रुटि हो तो उसे जल्द भिजवाने के निर्देश दिए।

*सभी कार्यों की प्रतिदिन करें मॉनिटरिंग*
सीईओ ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत मैजिक पिट का निर्माण करवाने, मनरेगा के वर्ष 2023-24 के अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करवाने, पंचायत पौधशाला नियमित चलने, मस्टरोल समय पर जनरेट करने,स्वच्छ भारत ग्रामीण के कार्यों ब्लॉक वाइज रिव्यू करने, सामुदायिक स्वच्छता परिसर की प्रोग्रेस बढ़ाने, सभी विकास अधिकारियों को एक साथ डिमांड भिजवाने,एमपी लैड के पूरे होने वाले कार्यों को जियोटैग कर ई-साक्षी पोर्टल पर पूर्ण दिखाने की कार्यवाही के निर्देश दिए। 

*नए जॉइनिंग वाले कनिष्ठ लिपिकों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश* 
बैठक में सीईओ जिला परिषद ने विभाग में नए ज्याइन करने वाले कनिष्ठ लिपिकों से परिचय लिया और उन्हें पूर्ण निष्ठा के साथ अपने दायित्वों के निर्वहन करने को कहा। साथ ही कहा कि वे बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छो़ड़ेंगे।  

*बैठक में ये रहे उपस्थित*
बैठक में पंचायती राज एसीईओ श्रीमती प्रियंका तिलानिया, ग्रामीण विकास एसीईओ श्री दिलीप कुमार, कोलायत बीडीओ श्री वीरपाल, नोखा के श्री महावीर प्रसाद, पांचू के श्री जसवंत बिश्नोई, लूणकरणसर के श्री किशोर, श्री डूंगरगढ़ के श्री मनोज कुमार, खाजूवाला, पूगल के श्री गोपाला राम, बज्जू खालसा से श्री त्रिभुवन सिंह समेत जिला परिषद के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा। ,

Post a Comment

0 Comments