Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

विधायक व्यास ने नाला निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, स्तरहीन निर्माण सामग्री पर जताई नाराजगी और विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
16 नवंबर 2025 रविवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

विधायक व्यास ने नाला निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, स्तरहीन निर्माण सामग्री पर जताई नाराजगी
और 
विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण 




https://bahubhashi.blogspot.com

विधायक व्यास ने नाला निर्माण कार्य का किया निरीक्षण, स्तरहीन निर्माण सामग्री पर जताई नाराजगी
और 
विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण 

बीकानेर, 14 नवम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा कोठारी अस्पताल से पुलिस लाइन तक करवाए जा रहे नाला निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माण सामग्री गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर नाराजगी जताई और प्राधिकरण उपायुक्त कुणाल राहड़ और अधिशाषी अभियंता वंदना शर्मा को मौके पर बुलाया। उन्होंने कहा कि कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो। बीडीए के अधिकारी नियमित रूप से इसका फीडबैक लें और सुनिश्चित करें कि कार्य नॉर्म्स के अनुसार हो। उन्होंने कहा कि यह कार्य होने से स्थानीय नागरिकों और राहगीरों को राहत मिलेगी। उन्होंने कार्य क्रियान्वयन में स्थानीय स्तर पर आ रही व्यवहारिक बाधा को स्थानीय नागरिकों को समझाइश करते हुए दूर की।

*सड़क निर्माण कार्य का लिया जायजा*
विधायक ने जस्सूसर गेट के बाहर स्थित रजनी हॉस्पिटल के पास प्रगतिरत सड़क निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता सुभाष स्वामी को कार्य गुणवत्ता के साथ समय पर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में अनेक स्थानों पर सड़क से जुड़े कार्य प्रगतिरत हैं। सभी की मॉनिटरिंग की जाए। 

*साफ-सफाई बनाए रखने के दिए निर्देश*
सड़क निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान नाले और आसपास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को लेकर स्थानीय नागरिकों ने आवश्यकता जताई। उन्होंने बताया कि सफाई के अभाव में आमजन को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नगर निगम उपायुक्त यशपाल आहूजा को मौके पर बुलाया और साफ सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि निगम द्वारा इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करवाई जाए।

*विधायक जेठानंद व्यास ने विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का किया शिलान्यास और लोकार्पण*
बीकानेर, 14 नवम्बर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शुक्रवार को विधायक निधि से स्वीकृत कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया।
उन्होंने बंगलानगर स्थित आलूजी की बाड़ी के सार्वजनिक श्मशान भूमि की चारदीवारी, बड़ा बरामदा और कमरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस पर 15 लाख रुपए होंगे। उन्होंने इस कार्य को समयबद्ध और गुणवत्ता से पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं एलएम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में विधायक निधि से 7 लाख रुपए की लागत से स्थापित 14.50 किलोवाट के सोलर कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह कार्य खिलाड़ियों के लिए लाभदायक साबित होगा। विधायक के कहा कि बीकानेर में सोलर ऊर्जा की अपार संभावनाएं हैं। इसे देखते हुए विधायक निधि से यह कार्य करवाया जा रहा है। विधायक ने कहा कि इससे एलएम स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, विद्युत के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी। सरकार के विभिन्न मदों के अलावा विधायक निधि से भी ऐसे कार्य कर करवाए जाएंगे।
इन कार्यक्रमों में भोमराज जाट, जालूराम सियाग, रामेश्वर गोदारा, अर्जुन कुमावत, लालचंद कुमावत, हड़मान कस्वा, माणक सारण, भानू गोदारा, आदूराम सियाग, भंवर नाई, मालचंद सोनी, जे पी व्यास, चोरूलाल सुथार, किशन चौधरी, दिनेश चौहान, आशा आचार्य, विशाल गोलछा, रघुनंदन आचार्य, मिश्री बाबू जनागल, आरती आचार्य, सुषमा बिस्सा, कमल सांखला, मनोज रावत, अधिशासी अभियंता, सुभाष स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments