Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर क्षेत्र को दी दर्जनों सौगातें, 5.28 करोड़ रुपए के कार्याे का किया लोकार्पण-शिलान्यास




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
17 नवंबर 2025 सोमवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर क्षेत्र को दी दर्जनों सौगातें, 5.28 करोड़ रुपए के कार्याे का किया लोकार्पण-शिलान्यास




https://bahubhashi.blogspot.com

खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने लूणकरणसर क्षेत्र को दी दर्जनों सौगातें, 5.28 करोड़ रुपए के कार्याे का किया लोकार्पण-शिलान्यास

*क्षेत्र में प्रगतिरत अनेक विकास कार्यों का किया निरीक्षण*

*डबल इंजन सरकार के प्रयासों से विकास के पथ पर बढ़ा लूणकरणसर, स्थापित होंगे नए आयामः श्री गोदारा*

बीकानेर, 17 नवंबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने सोमवार को लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों और शहरी क्षेत्रों मे 5.28 करोड़ रुपए के दर्जनों विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए स्थानीय नागरिकों को बड़ी सौगातें दी। 

इस दौरान गोदारा ने कहा कि लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र अब विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ चुका है। आने वाले समय में यहां नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने कहा कि डबल इजन की सरकार क्षेत्र को अनेक सौगातें दे रही है। मुख्यमंत्री  भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार आधारभूत विकास को प्राथमिकता दे रही है, वहीं अत्याधुनिक सुविधाएं भी तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि आज क्षेत्र के स्कूलों, अस्पतालों और आंगनबाड़ी केन्द्रों से खेल मैदानों तक सुविधाएं बढ़ी हैं। क्षेत्र में पहली बार 19 जीएसएस स्वीकृत किए गए हैं। पेयजल व्यवस्था में सुधार हुआ है। क्षेत्र में सड़क तंत्र अधिक सुदृढ़ हुआ है, जिससे आम व्यक्ति को राहत मिली है।  

 गोदारा ने कहा कि विकास का यह क्रम अब लगातार चलता रहेगा। क्षेत्र में किसी सुविधा में कमी नहीं आने दी जाएगी। लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र को विकसित बनाने के साथ यहां शिक्षा का उजियारा फैलाने की दिशा में काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में लगातार हो रहे विकास कार्यों से आमजन का जीवन स्तर सुधरा है। क्षेत्र के नागरिकों की समस्याओं की सुनवाई और उनके निराकरण की दिशा में भी संकल्पबद्धता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार विद्युत संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक सहायक अभियंता कार्यालय पर मैराथन शिविर लगाए गए। 

मंत्री गोदारा ने शिलान्यास किए गए सभी कार्यों को निर्धारित समय और गुणवत्ता के साथ पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी इन कार्यों की नियमित मॉनिटरिंग करें। उन्होंने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को समाज की मुख्यधारा से जोड़ना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है। इस दिशा में सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न मदों के साथ विधायक निधि का उपयोग भी क्षेत्र के विकास में हो रहा है। 

*विकास कार्यों का किया निरीक्षण*
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में पूर्ण और प्रगतिरत विकास कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने तेजरासर में 2 करोड़ 5 लाख 60 हजार रुपए की लागत से निर्माणाधीन गुसाईसर-तेजरासर-बेरासर सड़क का निरीक्षण किया। बेलासर में 1.60 करोड़, सीथल में 1 करोड़ 37 लाख तथा रामसर में 10 करोड़ 45 लाख रुपए की लागत के प्रगतिरत कार्यों को देखा। वहीं नापासर नगर पालिका क्षेत्र में 44 करोड़ 6 लाख 54 हजार रुपए की लागत के विभिन्न स्वीकृत कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि नापासर में 40 करोड़ रुपए की लागत से उप जिला अस्पताल भी बनाया जाएगा। उन्होंने सीथल में 7 लाख रुपए की लागत से लाइब्रेरी बनवाने की घोषणा की और कहा कि विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर बने वाचनालयों का युवा लाभ लें। 

*इन कार्यों का किया लोकार्पण-शिलान्यास* 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री गोदारा तेजरासर में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 7 लाख रुपए की लागत से बने टीन शेड तथा गांव में 29.67 लाख रुपए की लागत से बने ट्यूबवेल, बेलासर में राजकीय प्रवेशिका वरिष्ठ उपाध्याय संस्कृत विद्यालय में 59.99 लाख रुपए की लागत से बने तीन कक्षा कक्षों तथा सीथल के अंबेडकर वाचनालय में 2 लाख रूपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण किया। रामसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 90 लाख रुपए की लागत से बने आठ कक्षा कक्षों, 75 लाख की लागत से बनने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा 25 लाख रुपए की लागत से बनने वाले पुस्तकालय भवन का शिलान्यास किया।

 गोदारा ने रामसर में कस्वों की ढाणी से मेघवालों की ढाणी मूंडसर मार्ग तक 105 लाख रुपए की लागत से बनी सड़क, राजकीय महात्मा गांधी विद्यालय में 29.60 लाख रुपए की लागत से बने दो कक्षा कक्षों, 28.29 लाख रुपए की लागत से तैयार ट्यूबवेल, 5.75 लाख रुपए की लागत से गांव में खेल मैदान में ट्रैक और ओपन जिम, 2.76 लाख रुपए की लागत से पटीर मेघवाल श्मशान भूमि की चार दीवारी को ऊपर लेना, जल कुंड और मुख्यद्वार, सांसी समाज के श्मशान भूमि में 2.80 लाख रुपए की लागत से चार दीवारी ऊपर लेना, जल कुंड और मुख्य द्वार, पांच लाख रुपए की लागत से सार्वजनिक श्मशान भूमि में टिन शेड निर्माण कार्य, ठाकुर जी मंदिर के पास 8 लाख रुपए की लागत से बने टिन शेड और सीसी रोड, नायक मेघवाल समाज की शमशान भूमि में 9 लाख रुपए की लागत से चारदीवारी ऊपर लेने, मुख्य द्वार और टिन शेड कार्य तथा स्वामी समाज भूमि की चारदीवारी और मुख्य द्वार को ऊपर लेने के कार्यों का लोकार्पण किया।

मंत्री गोदारा ने नापासर में अंजनी चौक, अर्जुन गौड़ मकान, देशनोक बाईपास तक 17.90 लाख रुपए की लागत से तैयार 300 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क तथा पुलिस थाने से करनानी मोहल्ला, पीपा क्षेत्रीय मंदिर तक 23.33 लाख रुपए की लागत से बनी 500 मीटर सड़क का लोकार्पण किया।

इस दौरान बीकानेर पंचायत समिति प्रधान राजकुमार कस्वां, जसवंत दैया, गोपी किशन सोनी, दीनदयाल भाटी, डूंगरदान बिट्ठू, राजाराम ओझा, भंवर ढाका, रामनिवास कस्वां, महावीर मांझू, दीपाराम नायक, बजरंग सिंह, काशीराम तावणिया, बेगाराम जाखड़, रामरतन सुथार, डॉ कुलदीप बिट्ठू, ओम पन्नू, हनुमान मोडसिया, जयसिंह बिट्ठू, हरेंद्र बिट्ठू, उम्मेद सिंह, छगन पारीक, बजरंग झंवर, घनश्याम पेड़ीवाल, समसा के सहायक अभियंता मोतीलाल, जलदाय विभाग के अधिशाषी अभियंता नरेश रेगर, सहायक अभियंता बाबूलाल जाखड़, नापासर नगर पालिका की अधिशाषी अधिकारी अलका बुरड़क, जिला रसद प्रवर्तन अधिकारी जयसिंह, सहायक अभियंता देवराज हटीला, नगर पालिका सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments