पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 अक्टूबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
राजस्थान : मेड इन इटली पिस्टल के साथ कुख्यात हथियार सप्लायर संजय जाट गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए - देवेन्द्र सिंह बिश्नोई IPS
*
मुख्य कार्यवाही: संजय जाट हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है और उस पर FIR Bhabru Kotputli में 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।

राजस्थान : मेड इन इटली पिस्टल के साथ कुख्यात हथियार सप्लायर संजय जाट गिरफ्तार
आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए - देवेन्द्र सिंह बिश्नोई IPS
कोटपूतली बहरोड रविवार 19 अक्टूबर 2025
पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ एक विशेष अभियान के तहत एक बड़ी कार्यवाही करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के कुख्यात हथियार सप्लायर संजय जाट को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक, जिला कोटपूतली बहरोड देवेन्द्र सिंह बिश्नोई (IPS) ने जानकारी देते हुए बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर के द्वारा संगठित अपराधों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। अभियान को सफल बनाने एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु वैभव शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक कोटपूतली जिला कोटपूतली बहरोड के सुपरविजन में राजेन्द्र बुरडक वृत्ताधिकारी वृत्त कोटपूतली के निर्देशन में रणवीर सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना पनियाला जिला कोटपूतली-बहरोड के नेतृत्व में दो अलग अलग टीमों का गठन किया गया।
मुख्य कार्यवाही: संजय जाट हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले का रहने वाला है और उस पर FIR Bhabru Kotputli में 25,000 रुपये का इनाम घोषित था।
बरामद हथियार: आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध हथियार बरामद किए गए हैं, जिनमें शामिल हैं :-
1 विदेशी पिस्टल ब्रेटा मेड इन इटली , 6 जिंदा कारतूस और 2 मैगजीन
7 देशी पिस्टल मय मैगजीन
3 देशी कट्टे
1 पचफेरा
कुल 20 जिंदा कारतूस
अन्य जब्ती: अपराध में इस्तेमाल की गई एक बिना नंबरी बोलेरो कैंपर गाड़ी भी जब्त की गई है।
विशेष भूमिका: इस कार्यवाही में डीएसटी टीम कोटपुतली-बहरोड़ के कांस्टेबल विक्रम और कांस्टेबल संजय धनखड़ की विशेष भूमिका रही।
आरोपी के विरुद्ध मुकदमों की सूची लंबी है। जानकारी के अनुसार सूची में 8 मामले शामिल है ।
* पुलिस टीम: यह कार्यवाही थानाधिकारी पनियाला रणधीर सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में की गई, जिसमें डीएसटी और थाना पनियाला के 14 पुलिसकर्मी शामिल थे।
कानूनी कार्यवाही: आरोपी संजय जाट को गिरफ्तार कर थाना पनियाला में आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
0 Comments
write views