पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 अक्टूबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
विधायक जेठानंद व्यास ने सड़क निर्माण कार्य का किया शिलान्यास
बीकानेर, 18 अक्टूबर। बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने शनिवार को श्रीरामसर गेट से सुजानदेसर सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दिया कुमारी द्वारा की गई बजट घोषणा की अनुपालना में बनने वाली इस सड़क के निर्माण पर 1.25 करोड़ रुपए व्यय होंगे। इस अवसर पर श्री व्यास ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं का विकास करवाया जा रहा है। इनमें पानी, बिजली, सड़क, शिक्षा और चिकित्सा क्षेत्र के विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई है। उन्होंने सड़क निर्माण कार्य निर्धारित समय पर गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा कि शहरी क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर सड़क सुदृढ़ीकरण का कार्य किया जा रहा है। पूर्व स्वीकृत कार्यों के अलावा अतिरिक्त 10 करोड़ रुपए का आग्रह मुख्यमंत्री से किया गया है। उन्होंने कहा कि दीपावली पर शहरी क्षेत्र में साफ सफाई और सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
इस दौरान प्रेम गहलोत, मुरली पंवार, मुकेश पंवार, चंद्र प्रकाश गहलोत, कुलवंत सिंह, तुलछाराम पंवार, हीरालाल सेवग, ओमप्रकाश चौहान, केदार दास रामावत, रामलाल पंवार, कन्हैया लाल सोलंकी, नंद किशोर गहलोत, मूलचंद पंवार, मुरलीधर पड़िहार, लाल चंद पडिहार, छगन लाल पड़िहार और मुकेश सैन सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
0 Comments
write views