पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 अक्टूबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
उद्योग संघ परिसर स्थित ईएसआई औषधालय में हुआ पैथोलोजी लेब का शुभारंभ
उद्योग संघ परिसर स्थित ईएसआई औषधालय में हुआ पैथोलोजी लेब का शुभारंभ
उद्योगपति श्यामसुन्दर सोनी व कमल कोठारी ने किया उद्धघाटन
बीकानेर जिला उद्योग संघ रानीबाजार औद्योगिक क्षेत्र परिसर में इकाइयों में कार्यरत श्रमिकों की स्वास्थ्य सेवाओं में संचालित कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नंबर 2 में मरीजों के स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने हेतु पैथोलोजी लैब का उद्धघाटन हुआ | लैब का उद्धघाटन उद्योगपति श्यामसुन्दर सोनी तथा कमल कोठारी ने किया | अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने बताया कि कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय नंबर 2 में प्रतिदिन 50 से अधिक श्रमिकों की ओपीडी की जा रही है | कर्मचारी राज्य बीमा योजना के अधीन पंजीकृत बीमितो एवं उनके आश्रितजनों को पूर्व में जांचों हेतु ईएसआईसी हॉस्पिटल और राजकीय पीबीएम अस्पताल रेफर किया जाता था जिससे समय एवं अर्थ की हानी होती थी । इसी क्रम में बीमितो एवं नियोजको की लंबे समय से औषधालय स्तर पर ही जांच सुविधाएं उपलब्ध करवाने की लंबित मांग को पूर्ण करते हुए बीकानेर जिला उद्योग संघ द्वारा औषधालय को लैब जांच हेतु कक्ष उपलब्ध करवाकर लैब सुविधाओं का शुभारंभ किया गया अब यहाँ लैब खुल जाने से श्रमिकों को इसका लाभ मिल सकेगा | चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ. अनुपमा तनेजा ने बताया कि इस लैब खून, मूत्र, मलेरिया, डेंगू, सुगर सहित दस से अधिक जांचे औषधालय में ही हो सकेगी | जिला उद्योग संघ द्वारा औषधालय के रखरखाव हेतु समय समय पर सुधार के कार्य करवाए जाते रहे हैं | इस अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ. अनीता मीणा, वरिष्ठ नर्सिंग कर्मचारी श्रीमती गुरवचन कौर, किशनलाल बोथरा, मनीष सिपानी, टीकूराम चौधरी, मनोज दस्सानी, धनेश मारकर, भरतराज, कन्हैयालाल सुथार, ओमप्रकाश सैन सहित अनेक गणमान्य उपस्थित हुए |
0 Comments
write views