पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
19 अक्टूबर 2025 रविवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
बीकानेर में पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने आश्रम के नन्हे-मुन्नों के साथ मनाई दिवाली
(कार्यक्रम का आयोजन सोशल मीडिया ग्रुप “मन की बात” द्वारा किया गया, एडमिन — दिनेश गुप्ता)
बीकानेर, 19 अक्टूबर।
जय नारायण व्यास कॉलोनी स्थित कैफे बड़ी एस्प्रेसो कॉफी हाउस में इस वर्ष दिवाली का पर्व बड़ी धूमधाम और सामाजिक सौहार्द के साथ मनाया गया। इस विशेष कार्यक्रम का आयोजन सोशल मीडिया ग्रुप “मन की बात” द्वारा किया गया, जिसके एडमिन दिनेश गुप्ता हैं।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक राजकुमारी सिद्धि कुमारी रहीं। उनके साथ डॉ. अरुण तुनगरिया, डॉ. शेफाली दाधीच, पवन सारस्वत, प्रदीप सिंह चौहान, दीपेश अग्रवाल, नीमा बिश्नोई, योगेश झा, विजय कुमार अग्रवाल, शरद गोयल, डॉ. रामदेव अग्रवाल और जसवंत सिंह नरेश अग्रवाल अनिल बंसल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत दिवाली पूजन से हुई, जिसमें सभी अतिथियों और आश्रम संचालिका ने मिलकर दीप प्रज्वलन किया। इसके पश्चात आश्रम के 26 नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अतिथियों का स्वागत किया। बच्चों को नए कपड़े, मिठाइयाँ, पटाखे और गिफ्ट आइटम प्रदान किए गए।
बच्चों ने रंगारंग डांस परफॉर्मेंस प्रस्तुत किए, जिन पर सभी अतिथि झूम उठे। कार्यक्रम के अंत में भव्य आतिशबाजी का प्रदर्शन किया गया, जिसने दिवाली के उत्सव को और भी मनमोहक बना दिया।
इस अवसर पर पूर्व विधायक सिद्धि कुमारी ने कहा कि “दिवाली का सच्चा अर्थ तब पूर्ण होता है जब हम समाज के उन बच्चों के साथ खुशियाँ बाँटें जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है।” उन्होंने “मन की बात” ग्रुप की इस सराहनीय पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज में मानवता, प्रेम और एकता का संदेश देते हैं।
कार्यक्रम के संयोजक दिनेश गुप्ता ने बताया कि “मन की बात” ग्रुप पिछले कई वर्षों से सामाजिक सेवा और सांस्कृतिक आयोजनों के माध्यम से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहा है। उन्होंने सभी अतिथियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
अंत में सभी अतिथियों, बच्चों और “मन की बात” ग्रुप के सदस्यों ने मिलकर दीप जलाए और एक-दूसरे को शुभ दीपावली की मंगलकामनाएँ दीं।
0 Comments
write views