औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
28 अक्टूबर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
जिले में बढ़ाए जाएंगे मूंगफली खरीद केन्द्र
जिले में बढ़ाए जाएंगे मूंगफली खरीद केन्द्र
मूंगफली खरीद में अव्यवस्थाएं रोकने को लेकर जिला कलेक्टर ने खरीद केन्द्र बढ़ाने के दिए निर्देश
खरीद केंद्र पर चस्पा लिस्ट में गांव का नाम व खसरा नंबर भी होगा अंकित
संवेदनशील खरीद केन्द्रों पर पुलिस जाप्ता रहेगा तैनात
खरीद केन्द्रों का विजिट कर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के सभी एसडीएम को दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने मूंगफली खरीद को लेकर देर शाम अधिकारियों की ली बैठक
बीकानेर, 28 अक्टूबर। मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर जिले में खरीद केन्द्र बढ़ाए जाएंगे। साथ ही मूंगफली खरीद में गड़बड़ी को रोकने के लिए खरीद केन्द्रों पर चस्पा लिस्ट में गांव का नाम व खसरा नंबर भी अंकित किया जाएगा। संवेदनशील खरीद केन्द्रों पर पुलिस जाप्ता तैनात रहेगा।
*नोखा में 2, बीकानेर-कोलायत में बढ़ेंगे 01-01 खरीद केन्द्र*
जिला कलेक्टर श्रीमती नम्रता वृष्णि ने जिले में मूंगफली की समर्थन मूल्य पर खरीद को लेकर मंगलवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में सहकारिता विभाग,राजफैड,कृषि विपणन, क्रय विक्रय समितियों के अधिकारियों की बैठक लेते हुए ये निर्देश दिए। जिला कलेक्टर ने कहा कि एक खरीद केन्द्र पर 2-3 हजार टोकन ही हो। सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ कैलाश चंद्र सैनी ने जिला कलेक्टर को बताया कि नोखा में 2, कोलायत और बीकानेर में 01-01 सेंटर बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा भी जरूरत के अनुसार कई जगहों पर खरीद केन्द्र बढ़ा दिए जाएंगे।
*गलत जारी हुए टोकन होंगे ब्लॉक*
जिला कलेक्टर ने बताया कि मूंगफली खरीद को लेकर ऑनलाइन जारी हुए सभी 70 हजार टोकन का भौतिक सत्यापन करवाया जा रहा है। जिसकी विस्तृत रिपोर्ट राजफैड को भिजवा दी जाएगी। गलत टोकन को जयपुर स्तर पर ही ब्लॉक कर दिया जाएगा।
*खरीद केन्द्रों का विजिट कर व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश*
जिला कलेक्टर ने वीडियो कॉन्फ्रेंस से जुड़े सभी उपखंड अधिकारियों को खरीद केन्द्रों की विजिट करनेे और वहां खरीद केन्द्रों पर किसानों के लिए छाया, पानी, इत्यादि की पर्याप्त व्यवस्थाएं जांचने के निर्देश भी दिए।
बैठक में जिला कलेक्टर के अलावा एडीएम प्रशासन सुरेश यादव, एडीएम सिटी रमेश देव, एसडीएम बीकानेर सुश्री महिमा कसाना, सहकारिता विभाग के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ कैलाश चंद्र सैनी, राजफैड के क्षेत्रीय अधिकारी शिशुपाल सिंह, कृषि विपणन विभाग के अधिकारियों समेत विभिन्न मंडियों के सचिव, समेत वीडियो कॉन्फ्रेंस से सभी तहसीलों के एसडीएम, तहसीलदार समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।





0 Comments
write views