Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बीकानेर : महा उत्सव के रूप में श्री विश्वकर्मा सुथार समाज करवा रहा तुलसी-शालिग्राम और 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह अनुष्ठान 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक धरणीधर परिसर में धूमधाम से होंगे




औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
28 अक्टूबर 2025 मंगलवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

बीकानेर : महा उत्सव के रूप में श्री विश्वकर्मा सुथार समाज करवा रहा तुलसी-शालिग्राम और 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह 
अनुष्ठान 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक धरणीधर परिसर में धूमधाम से होंगे




https://bahubhashi.blogspot.com

बीकानेर : महा उत्सव के रूप में श्री विश्वकर्मा सुथार समाज करवा रहा तुलसी-शालिग्राम और 9 जोड़ों का सामूहिक विवाह 
अनुष्ठान 31 अक्टूबर से 1 नवंबर तक धरणीधर परिसर में धूमधाम से होंगे
वीडियो 

 
बीकानेर 28 अक्टूबर 2025 मंगलवार 
समाज सेवा और सामाजिक एकता के लिए अपनी अलहदा पहचान रखने वाला श्री विश्वकर्मा सुथार समाज बीकानेर इस वर्ष महा उत्सव के रूप में तुलसी-शालिग्राम और समाज के 9 जोड़ो का सामूहिक विवाह समारोह 31 अक्टूबर से एक नवंबर 2025 तक आयोजित करने जा रहा है। मंगलवार को एम एम ग्राउण्ड के पीछे, विधायक जन सेवा केन्द्र के पास समारोह के बैनर का विमोचन किया गया । सामूहिक विवाह संबंधित जानकारी पत्रकारों से साझा करते हुए समिति के अध्यक्ष नवरत्न धामू ने बताया कि सुथार समाज सामूहिक विवाह को एक मेले के रूप में पहचान दिलाने वाला समाज है और इस वर्ष समाज ने सामूहिक विवाह समारोह को महा उत्सव का रूप देना आरंभ कर दिया है। समिति यह 13वां आदर्श सामूहिक विवाह समारोह समाज की विभूतियां और समाज के भामाशाह के सान्निध्य में मनाएगी। उनका सम्मान भी किया जाएगा। सभी अनुष्ठान धरणीधर परिसर में संपन्न करवाए जाएंगे।

धामू ने बताया कि इस महा उत्सव में अतिथि के रूप में ब्रह्मलीन गौ सेवी संत पद्मराम कुलरिया के पुत्र कानाराम, शंकर, धर्मचन्द कुलरिया सिलवा नोखा तथा विशिष्ट अतिथि श्यामसुंदर नागल, छगनलाल नागल निवासी भीनासर व शादी समारोह में समाज के सभी बंधु उपस्थित रहेंगे। धामू ने समिति को मुक्त हस्त सहयोग करने वाले समाज के भामाशाहों का परिचय भी दिया। 

समिति के मंत्री शिवप्रकाश डोयल ने समिति द्वारा प्रकाशित कुंकु पत्री और स्मारिका में शामिल सामूहिक विवाह संबंधित तमाम जानकारियों को विस्तार से बताते हुए कहा की समारोह के लिए तमाम तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। समारोह में ईको फ्रैंडली डिस्पोजल सामग्री का उपयोग किया जाएगा । समाज के युवा और समिति से जुड़े तमाम लोग दिन-रात परिश्रम कर इस महा उत्सव को सफल बनाने में जुटे हैं। 31 अक्टूबर, शुक्रवार से विवाह स्थल धरणीधर परिसर में साज-सज्जा, टेंट, डेकोरेशन, भोजन बनवाने संबंधित सभी कार्यों का शुभारंभ होगा।

ये है प्रस्तावित विवरणिका 

मीडिया प्रभारी श्यामसुंदर बरड़वा ने बताया कि मांगलिक कार्यक्रम में सुंदरकाण्ड पाठ 31 अक्टूबर शााम 06.15 बजे से, गणेश पूजन शनिवार 1 नवंबर सुबह 10.15 बजे, भूमि पूजन शनिवार 1 नवंबर सुबह 11.15 बजे, बारात स्वागत शनिवार 1 नवंबर शाम 5.15 बजे, महाप्रसाद शनिवार 1 नवंबर शााम 06.15 बजे, पाणिग्रहण संस्कार शनिवार 01 नवंबर रात्रि शुभ मुहुर्तानुसार, विदाई समारोह रविवार 2 नवंबर शुभवेला में होगा। 

Post a Comment

0 Comments