पंच दिवसीय दीपोत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
21 अक्टूबर 2025 मंगलवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे पर आई चमक, सरकार कर रही समर्थन मूल्य पर खरीद, बिजली की उचित व्यवस्था
खाद्य मंत्री गोदारा के घर दिन भर चला राम-राम का दौर
अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे पर आई चमक, सरकार कर रही समर्थन मूल्य पर खरीद, बिजली की उचित व्यवस्था
खाद्य मंत्री गोदारा के घर दिन भर चला राम-राम का दौर
लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए नागरिकों ने दी बधाई
बीकानेर, 21 अक्टूबर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने मंगलवार को सादुलगंज स्थित अपने आवास पर दिनभर आमजन से मुलाकात की और उन्हें दीपावली की शुभकामनाएं दी। गोदारा से बीकानेर शहर के अलावा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आए लोगों ने मुलाकात की। मंत्री गोदारा ने सभी को बधाई दी और कहा कि दीपावली खुशियों और उमंगों का त्योहार है। यह जीवन में रोशनी लाने वाला महापर्व है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा की पहल पर पहली बार पूरे शहर को सजाया गया। देर रात तक लोगों ने बड़ी संख्या में पब्लिक पार्क और आसपास के क्षेत्र में इस सजावट को देखा और पूरे उत्साह के साथ त्योहार मनाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बीकानेर विकास की नई ऊंचाईयों को छू रहा है। जिले में विकास के अनेक कार्य प्रगति पर हैं। आने वाले दिनों में इसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। गोदारा ने कहा कि इस बार बरसात अच्छी हुई है। इससे किसानों के चेहरे पर खुशी है। सरकार समर्थन मूल्य पर खरीद कर रही है। बिजली की बेहतर व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा कि आमजन में सरकार के निर्णयों से खुशी है। इससे दीपावली की खुशियां और बढ़ी हैं। इस दौरान श्री गोदारा ने आमजन की समस्याएं भी सुनी और इनके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लूणकरणसर क्षेत्र में विकास के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। यह ‘विकसित लूणकरणसर, शिक्षित लूणकरणसर’ की अवधारणा को साकार करने में मील का पत्थर साबित होगा।
0 Comments
write views