शुभ नवरात्रि नवरात्र उत्सव की मंगलकामनाएं / औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
25 सितम्बर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
गाता रहे मेरा दिल में गूंजे तराने
अमन कला केंद्र द्वारा शुक्रवार को टाऊन हॉल मैं पार्श्व गायिका लता मंगेशकर के 96 वी व देव आनंद की 102 वी जयंती जन्मदिन के अवसर पर रंगारंग फिल्मी गीतों का प्रोग्राम गाता रहे मेरा दिल आयोजित किया गया संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी थे अध्यक्षता एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम ने की विशिष्ट अतिथि डॉ राकेश रावत समुद्र सिंह राठौड़ डॉ दिनेश शर्मा डॉ प्रवीण चतुर्वेदी मो सदीक चौहान डॉ योगेश साध डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच एम आर कुकरेजा सुशील यादव थे संस्था सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि बीकानेर के जाने माने गायक कलाकार एम रफीक कादरी ख्वाजा हसन कादरी सिराजुद्दीन खोखर अहमद हारून कादरी गोविन्द पुरोहित कैलाश खरखोदीया जावेद मिर्जा अनवर अजमेरी डॉ तपस्या चतुर्वेदी सुमन पवार गोपिका सोनी अशोक सोनी जसमतिया प्रदीप खत्री दीपक खत्री डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ राकेश रावत डॉ दिनेश शर्मा डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी डॉ हिमांशु दाधीच डॉ योगेश साध एम आर कुकरेजा समुद्र सिंह राठौड़ आदि गायक कलाकारों ने लता मंगेशकर के गाये व देव आनंद पर फिल्माए गीत पेश किए कार्यक्रम का संचालन एम रफीक कादरी ने किया
0 Comments
write views