bahubhashi.blogspot.com
11 सितम्बर 2025 गुरूवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
क्षमाराम जी महाराज की सर्वोच्च न्यायालय मे दायर पुनर्वालोकन याचिका खारिज
रामस्नेही सम्प्रदाय का बीकानेर संभाग में बड़ा दायरा है। मुख्य पीठ सीथल के साथ महंत बड़ी गुवाड़ में है। रानीबाजार में आनंद आश्रम, गंगाशहर मार्ग पर रामबाड़ी सहित कई सम्पत्तियां है। मुख्य पीठ सींथल, कोलायत, श्रीगंगानगर जिले में श्रीकरणपुर, सादुलशहर मटीली, केसरीसिंहपुर सादुलशहर आदि स्थानों पर चल-अचल सम्पत्तियां इस सम्प्रदाय की हैं। अधिवक्ता डॉ. अशोक भाटी ने बताया कि हाईकोर्ट के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की ओर से आदेश आने पर पीठ' के महंत रामदयाल महाराज ही कानूनी रूप से सभी सम्पत्तियों के संरक्षक और मुखिया हो गए हैं। संरक्षक के नाते रामदयाल महाराज अब पूर्व में खुर्दबुर्द की गई सम्पत्तियों एवं खजाने की हानि के विरुद्ध प्रशासनिक पैरवी में मजबूती से कर सकेंगे।
पूरी खबर नीचे पढ़ें
0 Comments
write views