Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

m

m

एमजीएसयू इतिहास विभाग के विद्यार्थियों का गंगा संग्रहालय में हुआ शैक्षणिक भ्रमण

एमजीएसयू इतिहास विभाग के विद्यार्थियों का गंगा संग्रहालय में हुआ शैक्षणिक भ्रमण

औरों से हटकर सबसे मिलकर -


bahubhashi.blogspot.com
11 सितम्बर 2025 गुरूवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

एमजीएसयू इतिहास विभाग के विद्यार्थियों का गंगा संग्रहालय में हुआ शैक्षणिक भ्रमण

महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के विद्यार्थियों ने सेंटर फॉर म्यूजियम एंड डॉक्यूमेंटेशन के संयुक्त तत्वावधान में बीकानेर स्थित गंगा संग्रहालय का शैक्षणिक भ्रमण किया।  कुलगुरू आचार्य मनोज दीक्षित ने हरी झंड़ी दिखाकर विद्यार्थियों को रवाना किया। भ्रमण दल में अतिथि शिक्षक डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. गोपाल व्यास, डॉ . मुकेश हर्ष, रिंकू जोशी, जसप्रीत सिंह, तुलछाराम आदि शामिल रहे।
विद्यार्थी भ्रमण दल ने भ्रमण निदेशक डॉ. मेघना शर्मा के नेतृत्व में गंगा संग्रहालय में रखी गुप्तकालीन व जैन कालीन प्रतिकृतियों का बारीकी से अवलोकन किया जिसमें, श्री कृष्ण की गोवर्धन पर्वत उठाए हुए, एक ही संगमरमर के पत्थर पर उकेरी जैन सरस्वती मूर्ति, उमा महेश्वर प्रतिमा, पंचमुखी शिव भगवान की मूर्तियां, साथ ही कालीबंगा से प्राप्त सामग्री को भी नज़दीकी से देखा जिनमें मानकों की माला, व छोटे बड़े औज़ार शामिल थे। भ्रमण प्रभारी अतिथि शिक्षक डॉ. रीतेश व्यास ने संग्रहालय स्थित मूर्तियों के काल से सम्बद्ध इतिहास का वर्णन करते हुए विद्यार्थियों को प्राचीन भारत के गौरव और विरासत से परिचित करवाया। विद्यार्थियों ने गंगा सिंह जी द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली रेलगाड़ी की प्रतिकृति, जिरह बख्तर व युद्ध काल में इस्तेमाल होने वाली तोपों, हथियारों, कवचों के साथ महाराजा गंगा सिंह जी के दरबार की प्रतिकृति का भी अवलोकन किया। 
उल्लेखनीय है कि डॉ . मेघना शर्मा ने विश्वविद्यालय के ही इतिहास विभाग के पूर्व छात्र गोल्ड मेडलिस्ट राकेश शर्मा को राजस्थान लोक सेवा आयोग से उत्तीर्ण परीक्षा उपरांत म्यूज़ियम क्यूरेटर के पद पर ज्वाइनिंग करवाई व विश्वविद्यालय की तरफ से उनका अभिनंदन किया। 


                  



https://bahubhashi.blogspot.com



Post a Comment

0 Comments