लालगढ़ तक बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा का अस्थाई विस्तार

औरों से हटकर सबसे मिलकर


bahubhashi.blogspot.com
18 सितम्बर 2025 गुरुवार

खबरों में बीकानेर


✒️@Mohan Thanvi

लालगढ़ तक बीकानेर -दिल्ली सराय रोहिल्ला- बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा का अस्थाई विस्तार

रेलवे द्वारा बीकानेर स्टेशन पर परिचालनिक कारणों से बीकानेर -दिल्ली सराय -बीकानेर सुपरफास्ट रेलसेवा का लालगढ़ तक अस्थाई विस्तार किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 22472, दिल्ली सराय -लालगढ़ रेलसेवा दिनांक 19.09.25 से दिल्ली सराय से 8:40 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 16:15 बजे आगमन व 16.25 बजे प्रस्थान कर 16.40 बजे लालगढ़ पहुंचेगी ।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22471, लालगढ़- दिल्ली सराय रेलसेवा दिनांक 20.09.25 से बीकानेर के स्थान पर लालगढ़ से 09:00 बजे रवाना होकर बीकानेर स्टेशन पर 09:15 बजे आगमन व 09.25 बजे प्रस्थान कर 17:20 बजे दिल्ली सराय पहुंचेगी।

*नोट -इस रेलसेवा का दिल्ली सराय- बीकानेर- दिल्ली सराय के मध्य संचालन समय व ठहराव यथावत रहेंगे।*



https://bahubhashi.blogspot.com