तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर द्वारा 501 यूनिट रक्तदान करवाया गया
विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान अखिल भारतीय युवक परिषद तत्वाधान में स्थापना दिवस 17 सितम्बर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव सम्पूर्ण देश भर में औऱ, 75 देशों में आयोजित हुआ
औरों से हटकर सबसे मिलकर
औरों से हटकर सबसे मिलकर
bahubhashi.blogspot.com
18 सितम्बर 2025 गुरुवार
खबरों में बीकानेर
✒️@Mohan Thanvi
रक्तदान जीवन दान की परिकल्पना को किया साकार, कैम्प में उमड़े सेवाभावी
तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर द्वारा 501 यूनिट रक्तदान करवाया गया
विश्व का सबसे बड़ा रक्तदान अभियान अखिल भारतीय युवक परिषद तत्वाधान में स्थापना दिवस 17 सितम्बर को मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव सम्पूर्ण देश भर में औऱ, 75 देशों में आयोजित हुआ|
*अभातेयुप से संभाग सहयोगी विजेंद्र छाजेड ने बताया की* इस दिवस देश के यशस्वी प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्म दिवस का सुखद संयोग भी है | देश भर की 364 परिषदों की 75000 युवा शक्ति 7000 केम्प के माध्यम से 500000 यूनिट के लक्ष्य की ओर गतिमान है |
सम्पूर्ण संभाग की 29 परिषदों द्वारा 47 केम्प का आयोजन हुआ, जिसमे 7243 यूनिट रक्तदान हुआ|
तेरापंथ युवक परिषद, गंगाशहर द्वारा 501 यूनिट रक्तदान करवाया गया
मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव आयोजन तेरापंथ युवक परिषद द्वारा गंगाशहर द्वारा आशीर्वाद भवन के प्रांगण में हुआ|
*तेयुप अध्यक्ष ललित राखेचा* ने बताया की केंद्रीय विधि एवं कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल इस कैम्प के मुख्य अतिथि और उद्घाटन कर्ता थे |
बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के विधायक जेठानंद जी व्यास, पूर्व क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, नगर विकास न्यास के पूर्व चैयरमेन महावीर रांका, पूर्व महापौर सुशीला कँवर राजपुरोहित, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान के अध्यक्ष गणेश बोथरा मगन लाल जी महावीर बोथरा, भाजपा से रक्तदान शिविर के पर्यवेक्षक महामंत्री श्याम सिंह हाङलां अभातेयुप के सम्यक दर्शन कार्यशाला के राष्ट्रीय प्रभारी मनीष बाफना की गरिमामय उपस्थिति रही |
*मंत्री मांगीलाल बोथरा ने बताया की* पीबीएम हॉस्पिटल की ब्लड बैंक द्वारा 501 यूनिट रक्त संग्रह किया गया, डॉक्टर महावर, डॉ. अरुण भारती, डॉ ऋषि माथुर एवं पूरी टीम का पूर्ण सहयोग रहा| शहर भाजपा इस केम्प में पूर्ण सहयोगी रही, और कार्यकर्त्ता गण में रक्तदान करवाया और किया|
*अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद कार्यकारिणी सदस्य पीयूष लूणीया* ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित करते हुवे कहा की यह कार्य ह्रदय में सद्भाव होने से ही संभव है, उन्होंने गीतिका की पक्तियां सुधरे व्यक्ति समाज व्यक्ति से राष्ट्र स्वयं सुधरेगा गीतिका का संगान करते हुवे आचार्य तुलसी के संदेशों को स्मृत किया |उन्होंने कहा की रक्तदान से सेवा कार्य भी होता है और इससे स्वास्थ्य भी अनुकूल भी होता है |
इस अवसर पर तेयुप गंगाशहर द्वारा केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, पीबीएम ब्लड सेंटर, कार्यक्रम प्रयोजक मदनलाल महावीर बोथरा परिवार, आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, सुविख्यात कॉमेडियन मुकेश सोनी टीम का पताका पहनाकर और मोमेंटो भेंट कर सम्मान किया गया |
*कैम्प सह प्रभारी भरत सोनी ने बताया* कि कैम्प में आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान से महामंत्री दीपक आंचलिया उपाध्यक्ष किशन बेद, कोषाध्यक्ष भेरुदान सेठिया, हंसराज डागा, बसंत नौलखा, तेरापंथ सभा से नवरतन बोथरा, जतन संचेती,पवन छाजेड़, सम्पत बाफना,कमल भंसाली,न्यास से जतन दूगड़, लूनकरण छाजेड, अमरचंद सोनी पूर्व जिला अध्यक्ष सत्य प्रकाश आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, विजय आचार्य, जिला महामंत्री कौशल शर्मा, मोतीलाल हर्ष आदि की उपस्थिति रही|
*इनका हुआ श्रम नियोजित*
तेयुप गंगाशहर सह प्रभारी भरत सोनी, महावीर फलोदिया,भरत गोलछा, ऋषभ लालाणी, रोहित बेद, रोशन छाजेड, धनपत भंसाली, विनीत बोथरा, रजनीश गोलछा, राजेश बुच्चा, जीतेन्द्र रांका, रोशन नाहटा, कुशल बाफना, मयंक सेठीया,देवेंद्र डागा, दिनेश सोनी, पंकज आँचलिया, मुदित लालवानी, विपिन बोथरा, उमेश सोनी, गौरव डागा, मुकेश गोलछा, किशोर मण्डल संयोजक हिमांशु सिंघी, सह संयोजक मयंक सिंघी और पूरी टीम की सक्रियता रही|
आचार्य तुलसी शांति प्रतिष्ठान, तेरापंथी सभा, महिला मण्डल, अणुव्रत समिति, तेरापंथ प्रोफेशनल फोरम, कन्या मण्डल आदि संस्थाओं का भी सहयोग रहा|
भाजपा से केम्प संयोजक इंद्र प्रकाश राव, सह संयोजक निशांत गॉड, जिला मीडिया प्रभारी कमल गहलोत, सोशल मीडिया सह संयोजक चंद्र शेखर शर्मा, भूपेंद्र शर्मा, मोती हिमांशु टॉक, शिखर चंद डागा, सरिता नाहटा, गजेंद्र सिंह भाटी, उपासना जैन, राजश्री कच्छावा, मनोज पारख, दुष्यंत तंवर, विनोद करोल, सुमन शेखावत, झमकू देवी, तरुण स्वामी, स्वाति छाजेड़, मंजूषा भास्कर, धर्मपाल डूडी, मुकेश सैनी, देव रूप सिंह, प्रकाश चंद मेघवाल, दिनेश चौहान, प्रेम गहलोत, नरेंद्र सिंह, आशा आचार्य, विशाल गोलछा, कपिल शर्मा, आदि उपस्थित थे |
0 Comments
write views